निदेशालय के कड़े रुख ने रोकी शिक्षकों की मनमानी

संवाद सहयोगी रुद्रपुर शिक्षा विभाग अब किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा। बीते दि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 11:54 PM (IST) Updated:Thu, 28 Mar 2019 06:33 AM (IST)
निदेशालय के कड़े रुख ने रोकी शिक्षकों की मनमानी
निदेशालय के कड़े रुख ने रोकी शिक्षकों की मनमानी

संवाद सहयोगी, रुद्रपुर : शिक्षा विभाग अब किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा। बीते दिनों एक शिक्षक के बर्खास्त के बाद दूसरे को 18 मार्च तक का समय दिया गया था। उक्त तिथि पर उपस्थिति न होने पर शिक्षिका को भी बर्खास्त करने के निर्देश दिए गए थे। इसकी भनक लगते ही शिक्षिका ने कार्यभार संभाल लिया है।

कार्य में लापरवाही बरतने और बिना किसी सूचना के ही अवकाश पर चले जाने के मामले में बीईओ की शिकायत पर खटीमा के एक शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया था। डीईओ पदमेंद्र सकलानी ने जांच के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया था। वहीं रुद्रपुर के संजय नगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय की एक शिक्षिका भी जांच के घेरे में फंसी थी। इन पर भी बिना किसी सूचना के काफी लंबे समय से अवकाश पर होने की सूचना मिली थी। शिक्षिका को 18 मार्च तक कार्यभार न संभालने पर बर्खास्त करने के निर्देश दिए गए थे। जब शिक्षिका को इस बारे में ज्ञात हुआ तो दो दिन पूर्व उन्होंने कार्यभार संभाल लिया है। डीईओ सकलानी ने बताया कि इस मामले में निदेशालय को पत्र भेजकर अवगत करा दिया गया है।

chat bot
आपका साथी