कोरोना को मात देने तक चल रहेगा मदद का सिलसिला

रुद्रपुर में मिशन हौसला कोरोना संक्रमितों के लिए नई आस बन कर सामने आया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:44 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 07:44 PM (IST)
कोरोना को मात देने तक चल रहेगा मदद का सिलसिला
कोरोना को मात देने तक चल रहेगा मदद का सिलसिला

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : मिशन हौसला कोरोना संक्रमितों के लिए नई आस बन कर सामने आया है। पुलिस ने मित्र पुलिस का हक अदा करते हुए कोरोना काल में 161 परिवारों को राशन किट उपलब्ध करवाई। वहीं 112 वरिष्ठ नागरिकों के साथ उनका परिवार बन कर खड़े होने का काम कर विषम परिस्थितियों में मदद पहुंचाकर मिसाल कायम की।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि पुलिस टीम कोविड क‌र्फ्यू के दौरान मिशन हौसला के तहत आम आदमी के साथ खड़े होने का काम कर रही है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में 150 ऑक्सीजन सिलिडर दिलाने के साथ ही परेशान घूम रहे कोरोना संक्रमित 46 लोगों को बेड दिलाया। इसके साथ ही 25 जरूरतमंदों को रेडमेसिविर इंलेक्शन, 65 लोगों को दवाई किट, नौ लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने में मदद, दस लोगों के लिए एंबुलेंस सुविधा, 45 लोगों को तैयार भोजन, 80 लोगों को दूध का वितरण, कोरोना संक्रमित की मृत्यु होने पर आठ का रुद्रपुर व दो का नानकमत्ता में अंतिम संस्कार करने में मदद का काम पुलिस ने किया है। एसएसपी कुंवर ने बताया कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान पुलिस मानवता का परिचय देते हुए हर जरूरतमंद के साथ खड़े होकर उसका दर्द कम करने का प्रयास कर रही है। कहा मिशन हौसला के तहत थाना स्तर पर गठित टीमों द्वारा विभिन्न स्तर पर सहायता की जा रही है। मदद का सिलसिला आगे भी वृहद स्तर पर लागू किया जाएगा। कोरोना महामारी को मिल कर हम जब तक मात नहीं दे देते हैं, तब तक मदद का सिलसिला चलता रहेगा।

chat bot
आपका साथी