नाइट क‌र्फ्यू में चौराहों पर मुस्तैद रही पुलिस

रुद्रपुर में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए घोषित नाइट क‌र्फ्यू का पालन कराने को पुलिस अलर्ट।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 12:34 AM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 01:10 AM (IST)
नाइट क‌र्फ्यू में चौराहों पर मुस्तैद रही पुलिस
नाइट क‌र्फ्यू में चौराहों पर मुस्तैद रही पुलिस

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए घोषित नाइट क‌र्फ्यू का पालन कराने के लिए रातभर सड़कों पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहे। इस दौरान आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की गई। साथ ही रात को घरों में रहने की अपील की गई। बार्डर में भी पुलिस फोर्स तैनात रही।

वर्ष, 2020 के मार्च माह में कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया था। केवल आपातकालीन सेवा से जुड़े लोगों को ही छूट दी गई थी। जुलाई-अगस्त तक चले इस लॉकडाउन के बाद सितंबर में ढील दे दी गई थी। इसके बाद जनजीवन सामान्य हो गया था। लेकिन इस साल मार्च शुरू होते ही कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा। इसे देखते हुए कई राज्यों में नाइट क‌र्फ्यू लगा दिया गया। उत्तराखंड में भी शुक्रवार से नाइट क‌र्फ्यू लगा दिया गया है। रात 10:30 बजे से सुबह साढ़े पाच बजे तक चलने वाले इस नाइट क‌र्फ्यू का शत प्रतिशत पालन कराने के लिए पुलिस कíमयों के साथ ही पीएसी कíमयों की डयूटी लगाई गई। शुक्रवार रात 10 बजते ही सीओ सिटी अमित कुमार के नेतृत्व में सड़कों पर पुलिस और पीएसी कर्मी आ गए और चेकिंग शुरू कर दी। शहर के डीडी चौक, इंदिरा चौक, काशीपुर रोड, किच्छा रोड, नैनीताल रोड और सिडकुल चौक पर पुलिस ने आने जाने वालों को रोककर पूछताछ की। साथ ही उन्हें नाइट क‌र्फ्यू के बारे में बताते हुए नियमों का पालन करने की अपील की। इसके अलावा जसपुर से लेकर खटीमा तक के उत्तर प्रदेश से सटे बार्डर में भी पुलिस कíमयों ने वाहनों की जाच की। शाम को किया एनाउंस

रुद्रपुर: शुक्रवार रात साढ़े 10 बजे के बाद नाइट क‌र्फ्यू घोषित किया गया था। इससे पहले पुलिस प्रशासन ने जिले भर में एनाउंस कर लोगों को नाइट क‌र्फ्यू की जानकारी दी। चेतावनी दी कि रात को घरों से बाहर सड़कों पर निकलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मास्क न मिलने पर काटे 50 के चालान

रुद्रपुर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पुलिस ने शुक्रवार को अभियान चलाया। इस दौरान कई वाहन चालक और राहगीर बिना मास्क के मिले। इस पर पुलिस ने उनको 200-200 रुपये का चालान काटे। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया शुक्रवार को 50 लोगों का चालान काटे गए।

chat bot
आपका साथी