पॉलीथिन उन्मूलन की दिशा में पालिका ने बढ़ाया एक और कदम

पॉलीथिन उन्मूलन की दिशा में नगरपालिका प्रशासन ने एक कदम और आगे बढा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:11 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:11 PM (IST)
पॉलीथिन उन्मूलन की दिशा में पालिका ने बढ़ाया एक और कदम
पॉलीथिन उन्मूलन की दिशा में पालिका ने बढ़ाया एक और कदम

संवाद सहयोगी, बाजपुर : पॉलीथिन उन्मूलन की दिशा में नगरपालिका प्रशासन ने एक कदम और आगे बढ़ाया है। शहरी विकास विभाग से प्राप्त 8.04 लाख रुपये की अनुदान राशि से पालिका परिसर में पॉलीथिन कांपेटर मशीन स्थापित कर दी गई है, जिससे नगरीय क्षेत्र से एकत्र कचरे से पॉलीथिन को अलग करके इस मशीन के जरिए व्यवस्थित कर निस्तारित किया जाएगा।

बुधवार को मशीन संचालन की शुरूआत पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना व फीता काटने के साथ ही नारियल तोड़कर की गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहर को साफ-सुथरा व पर्यावरण से परिपूर्ण बनाने के लिए पालिका प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है, लेकिन इस कार्य को नगरवासियों के सहयोग के बिना नहीं किया जा सकता। नगरपालिका के ईओ जगदीश चंद्रा ने बताया कि शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई अनुदान राशि से कांपेटर मशीन लगवाई गई है। इस मशीन के जरिए नगरीय क्षेत्र में घर-घर जाकर एकत्र किए जा रहे कूड़े में से निकाली गई पॉलीथिन को कंपैक्ट किया जा सकेगा, जिसे बाद में री-साइक्लिंग के लिए प्लांट पर भेजा जाएगा। उन्होंने अवगत कराया कि 20 क्विंटल पॉलीथिन को कंपैक्ट कर री-साइक्लिंग के लिए प्लांट पर भेजा गया है। इस मौके पर सभासद जगतजीत सिंह, सादक हुसैन, राजदीप तिवारी, सिंह स्वरूप भारती, रामअवतार यादव, सुशील वर्मा, कैलाश चंद्र जोशी, सीताराम तिवारी, जेई सुभाष कुमार, निसार अहमद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी