बाजार 10 बजे के बाद पड़ा सूना, सड़कों पर सन्नाटा

रुद्रपुर में कोविड क‌र्फ्यू के चलते लोगों ने समय से खरीदारी करने और घर लौटने की रूटीन तय कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 10:18 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 10:18 PM (IST)
बाजार 10 बजे के बाद पड़ा सूना, सड़कों पर सन्नाटा
बाजार 10 बजे के बाद पड़ा सूना, सड़कों पर सन्नाटा

जागरण टीम, रुद्रपुर/सितारगंज : कोविड क‌र्फ्यू के चलते लोगों ने समय से खरीदारी करने और घर लौटने का रूटीन तय कर लिया है। जिले में 18 मई तक कोविड क‌र्फ्यू लागू कर दिया गया है। सख्ती के चलते बुधवार को सुबह छह से 10 बजे तक दूध, सब्जी, मीट आदि की दुकानें खुलीं। इसके बाद सड़कें सूनी हो गई।

कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम कसने के लिए 27 अप्रैल से 10 मई तक कोविड क‌र्फ्यू था, लेकिन मंगलवार से 18 मई की सुबह छह बजे तक आदेश बढ़ाने के साथ ही सख्ती दोगुनी कर दी गई है। सुबह से ही लोगों ने फल, दूध, सब्जी की खरीदारी की। क‌र्फ्यू के चलते आठ बजे ही भीड़ हुई। हालांकि सब्जी, दूध फल की दुकान पर लोग दिखे। बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। राशन एवं परचून की दुकान सहित पूरा बाजार बंद रहा। इसके अलावा पशुचारा, कीटनाशक, खाद, बीज आदि के भंडारण, परिवहन सुबह सात से 10 बजे तक खुलने की अनुमति मिली है। सुबह साढ़े 10:30 बजते डीडी चौक, नैनीताल रोड, काशीपुर रोड, किच्छा रोड सहित अंदर के रास्तों पर भी सन्नाटा पसरा रहा। चीता मोबाइल टीम बाजार में सख्ती बरतने के लिए दौड़ते रहे। आधा शटर खोल दुकानदारी करना पड़ा महंगा

जासं, सितारगंज : कोविड क‌र्फ्यू में आधा शटर खोल दुकानदारी करना दुकानदार को महंगा पड़ गया। पुलिस ने दुकानदार के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि नानकमत्ता स्थित तपेड़ा चौराहे पर आरोपित योगेश मित्तल क‌र्फ्यू का उल्लंघन करते हुए किराना की दुकान का आधा शटर खोल कर अंदर दुकानदारी कर रहे थे। जिस पर पुलिस ने दुकानदार के विरुद्ध महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी