स्वास्थ्य महानिर्देश ने आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर दिए निर्देश

प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक ने काशीपुर के एलडी भट्ठ अस्पताल का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 05:44 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 05:44 PM (IST)
स्वास्थ्य महानिर्देश ने आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर दिए निर्देश
स्वास्थ्य महानिर्देश ने आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर दिए निर्देश

जागरण संवाददाता, काशीपुर : उत्तराखंड प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक शनिवार को अपने निरीक्षण के दौरान काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय पहुंची। इस दौरान प्रदेश की स्वास्थ्य महानिदेशक में अस्पताल के विभिन्न वार्डों के साथ-साथ कोविड-19 रूम तथा आइसीयू वार्ड आदि समेत अस्पताल में निरीक्षण किया।

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट आज देहरादून से लौटते हुए कुछ देर के लिए काशीपुर स्थित एलडी भट्ट राजकीय उपजिला चिकित्सालय पहुंची। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उनका काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय आने का मुख्य मकसद डीआरडीओ के द्वारा यहां निíमत ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करना था वहीं पिछले दिनों ऑक्सीजन लीकेज की घटना के बाद प्लांट का निरीक्षण और उसका क्रियान्वयन करना था। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मध्य नजर तीसरी लहर के बाबत अस्पताल की तैयारियों का भी उनके द्वारा बारीकी से निरीक्षण किया गया, यहां 20 बैड का वार्ड बनाया गया जिससे वह संतुष्ट हैं। वहीं उनके द्वारा आईसीयू वार्ड, लेबर रूम, महिला वार्ड, जनरल वार्ड, नेत्र रोग विभाग, ब्लड बैंक समेत पूरे चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान महिला वार्ड में भर्ती आधे से अधिक महिलाओं को ब्लड चढ़ाया जाता देख उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए सीएमएस डॉ पी के सिन्हा को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि हम एनीमिया मुक्त भारत की बात करते हैं। ऐसे में हीमोग्लोबिन कम होने के कारणों के पीछे जाकर उसके आयरन की दवा इत्यादि देने के जरिये गर्भवती महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करने के लिए आशाओं तथा आम जनता को जागरूक करना है।

chat bot
आपका साथी