विज्ञान प्रयोगशाला इक्विपमेंट का टेंडर निरस्त

शिक्षा विभाग की ओर से जारी निविदाएं एक बार में फाइनल नहीं हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 06:08 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 06:08 AM (IST)
विज्ञान प्रयोगशाला इक्विपमेंट का टेंडर निरस्त
विज्ञान प्रयोगशाला इक्विपमेंट का टेंडर निरस्त

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : शिक्षा विभाग की ओर से जारी निविदाएं एक बार में फाइनल नहीं हो रही हैं। विभाग की ओर से एक ही कार्य के लिए दो तीन बार टेंडर प्रक्रिया कराई जा रही हैं। इसी क्रम में सोमवार को विज्ञान प्रयोगशाला इक्विपमेंट के जिए जारी किया गया टेंडर आवेदनों में खामियां मिलने पर निरस्त कर दिया गया। अब फिर से इसके लिए निविदा निकाली जाएगी।

कारपोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी सीएसआर मद से जिले के 121 इंटरमीडिएट कालेजों में प्रयोगशाला को हाईटेक करने व दो ब्लाकों में गणित प्रयोगशाला बनाया जाना है। इसके लिए करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च होंगे। विभाग की ओर से पिछले माह इसके लिए निविदा निकाली गई थी। आनलाइन निविदा में विभाग की ओर से सभी मानकों के साथ आवेदन अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे। समयावधि तक विभिन्न फर्मो के छह आवेदन प्राप्त हुए थे। सोमवार को प्रभारी एसडीएम प्रशिक्षु आइएएस जयकिशन व कमेटी के समक्ष निविदा खोली गई। साथ ही संबंधित फर्म के पदाधिकारी भी मौजूद थे। प्रपत्रों की जांच हुई तो किसी आवेदन में बंधक की समयावधि एक वर्ष की जगह तीन माह का प्रपत्र मिला तो किसी में कुछ अन्य खामियां मिलीं। सीईओ रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि 50 फीसद तक आवेदनों में खामियां मिलती तो शेष में से चयन किया जा सकता था, लेकिन छह में से सभी में मानकों को पूरा नहीं किया गया था। इसलिए टेंडर निरस्त कर दिया गया। फिर से कार्य के लिए निविदा निकाली जाएगी। विभाग की ओर से पहले भी सीसीटीवी के टेंडर में कमियों के चलते दो बार रद किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी