ओले गिरने से आम के फलों को दस फीसद नुकसान

रुद्रपुर में तराई में शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 08:15 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 08:15 PM (IST)
ओले गिरने से आम के फलों को दस फीसद नुकसान
ओले गिरने से आम के फलों को दस फीसद नुकसान

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : तराई में शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया। हालांकि सितारगंज में ओले गिरे हैं। इससे आम के फलों को करीब 10 फीसद नुकसान होने की संभावना है। सब्जी, चरी, मूंग आदि फसलों के लिए बारिश लाभदायक होगी। गुरुवार को भी हल्की बारिश की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण तराई में बुधवार को दिन भर हल्के व मध्यम बादल छाए रहे। शाम करीब पांच अचानक तेज हवाओं के साथ घने बादल छा गए और कुछ देर तक बारिश हुई। पंत विवि के मौसम विज्ञानी डा. राजकुमार सिंह ने बताया कि सितारगंज में हल्के ओले गिरे हैं। 3.4 मिमी बारिश हुई है। बारिश से सब्जियों, मूंग, चरी आदि फसलों को फायदा होगा। हालांकि ओले से आम के फलों को करीब 10 फीसद नुकसान होगा।

............

तेज हवाओं से उखड़े बिजली के खम्भे

बुधवार को तेज बारिश और हवाओं के चलते शहर में कलेक्ट्रट, पीएसी, पुलिस लाइन और दशमेश द्वार में बिजली के तार टूटकर जमीन पा आ गिरे। कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं मलसी करतारपुर में चार खम्भे जमीन से ही उखड़ गए। जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई। वहीं सतर्कता के चलते शहर में शाम पांच बजे के बाद तारों की मरम्मत के लिए ब्रेक डाउन लिया गया। एसडीओ अंशुल मदान ने बताया कि सतर्कता टीम को मौके पर भेजा गया है। अभी काम चल रहा है। करीब डेढ़ घंटे और लगने की संभावना है। उसके बाद बिजली आपूर्ति सुचारू की जा सकेगी। बिजली न होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी