15 दिन तक तहबाजारी शुल्क माफ

रुद्रपुर में भारी बारिश के बाद जलभराव ने शहर के जनजीवन पर व्यापक प्रभाव डाला है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 07:16 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 07:16 PM (IST)
15 दिन तक तहबाजारी शुल्क माफ
15 दिन तक तहबाजारी शुल्क माफ

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : भारी बारिश के बाद जलभराव ने शहर के जनजीवन पर व्यापक प्रभाव डाला है। इससे आपदाग्रस्त क्षेत्रों में गलियों में कूड़ा, नालियों में सिल्ट के कारण पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है। इसके लिए नगर निगम ने युद्ध स्तर पर आपदा से निपटने के लिए पांच टीमें गठित की हैं। यह बात नगर निगम में पत्रकार वार्ता के दौरान मेयर रामपाल सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि आपदा से सर्वाधिक रेहड़ी, खोमचे वाले प्रभावित हुए हैं। नगर निगम ने 15 दिनों तक इन सभी का तहबाजारी शुल्क माफ करने का निर्णय लिया है।

नगर निगम सभागार में गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में मेयर रामपाल सिंह के साथ नगर आयुक्त विशाल मिश्रा भी मौजूद रहे। मेयर ने कहा कि अब तक दो दिनों के आकलन में टीमों ने जो रिपोर्ट दी है उसके अनुसार आपदा में नगर निगम को करीब पांच करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। इसमें सड़कें,पुलिया सहित नगर निगम की संपत्ति शामिल है। मेयर ने कहा कि जलभराव की स्थित में संक्रामक रोगों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर फागिग, एंटी लारवा का छिड़काव आपदाग्रस्त वार्डों में किया जा रहा है। नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने आमजन से अपील की कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। अब तक आपदा प्रभावित वार्डो से बीती बुधवार को 27 मृत पशुओं को निकाल लिया गया है। इसमें 20 गाय, पांच भैंस व दो बछड़े शामिल हैं। गुरुवार को 15 मृत पशुओं को नगर निगम की टीम ने जलभराव क्षेत्र से निकाला है। नगर आयुक्त ने बताया कि पानी के निस्तारण के लिए पांच पम्पिग सेट लगाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी