ठंडी नदी पर अतिक्रमण की जांच को पहुंची टीम

संस गदरपुर ठंडी नदी पर हुए अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट के आदेश पर डीएम ने छह सद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 11:40 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:31 AM (IST)
ठंडी नदी पर अतिक्रमण की जांच को पहुंची टीम
ठंडी नदी पर अतिक्रमण की जांच को पहुंची टीम

संस, गदरपुर : ठंडी नदी पर हुए अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट के आदेश पर डीएम ने छह सदस्यीय टीम को निरीक्षण के लिए भेजा। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने कहा कि सर्वे टीम को बुलाकर नदी का सेंटर निकाला जाएगा।

मंगलवार को हाईकोर्ट के निर्देश पर डीएम ने छह सदस्यीय टीम को ठंडी नदी के निरीक्षण के लिए भेजा। अध्यक्ष अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने वार्ड नंबर नौ ठंडी नदी के पास आवासीय भवनों एवं प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। पालिका प्रतिनिधि तारिक उल्ला खां व भाजपा नेता अतुल पांडे ने अधिकारियों को बताया की यहां पर रहने वाले लोग करीब पचास सालों से निवास कर रहे हैं। उनके द्वारा पालिका को दिये जा रहे गृहकर की रसीदों के अलावा बिजली पानी के बिल भी हैं। लोगों ने कहा की अगर उन्हें यहां से हटाया गया तो उनके पास रहने के लिए जगह नहीं बचेगी। तहसीलदार जेपी गौड़ व अधिशासी अधिकारी हरिचरन सिंह ने हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा की वर्तमान में ठंडी नदी का स्थलीय निरीक्षण कर लिया गया है। नदी का सेंटर निकालने के लिए सर्वे टीम को बुलाया जाएगा, जिसमें चकबंदी व बंदोबस्त विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहेंगे। सर्वे टीम नदी की नपाई कर उसका सेंटर निकालेगी। इस मौके पर टीम में सिचाई विभाग के सहायक अभियंता अनिल कुमार, राजस्व निरीक्षक कुंवर सिंह, मुकेश कुमार, सतपाल सिंह, सुजीत सिंह, राजेश गुंबर, जुनैद अंसारी, ब्रजेश बिल्लन, अमरजीत सिंह व रोहित सुदामा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी