विवि शिक्षकों को सातवा वेतनमान 30 तक

संवाद सहयोगी, पंतनगर : प्रदेश में उच्च शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें सात

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 06:24 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 06:24 PM (IST)
विवि शिक्षकों को सातवा वेतनमान 30 तक
विवि शिक्षकों को सातवा वेतनमान 30 तक

संवाद सहयोगी, पंतनगर : प्रदेश में उच्च शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें सातवें वेतनमान का लाभ 30 सितंबर तक मिल जाएगा। यह आश्वासन खुद उच्च शिक्षामंत्री धन सिंह रावत ने दून पहुंचे उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ के पदाधिकारियों को दिया।

राज्य कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ मिलते ही उच्च शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों को भी यह लाभ दिलाने को छह माह से सक्रिय महासंघ पदाधिकारियों ने देहरादून पहुंचकर उच्च शिक्षामंत्री से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में पंतनगर यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पूटा) के महामंत्री डॉ. विनय कुमार सिंह ने शिक्षामंत्री को बताया कि यूजीसी द्वारा उच्च शिक्षकों के लिए सातवा वेतनमान कई माह पूर्व घोषित हो जाने के बाद सभी केंद्रीय विवि एवं कुछ राज्यों के विवि में भी इसे लागू किया जा चुका है। इसी क्रम में शिक्षक दिवस पर उत्तर प्रदेश के शिक्षकों को भी इसका लाभ एक जनवरी 2016 से मिल गया है। अत: प्रदेश के उच्च शिक्षकों को भी सातवें वेतनमान का लाभ मिलना चाहिए। इस पर शिक्षामंत्री ने अवगत कराया कि इस संबंध में शासन स्तर पर कार्यवाही जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि 30 सितंबर तक उच्च शिक्षकों को सातवें वेतनमान का लाभ संबंधी शासनादेश जारी हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी