सनी ने नेशनल एथलीट टीम में बनाई जगह

सितारगंज के ग्राम खुंसरा निवासी सनी यादव ने उत्तराखंड एथलीट एसोसिएट में कांस्य पदक जीत कर नेशनल एथलीट टीम में बनाई जगह।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 12:04 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 12:04 AM (IST)
सनी ने नेशनल एथलीट टीम में बनाई जगह
सनी ने नेशनल एथलीट टीम में बनाई जगह

जासं, सितारगंज : ग्राम खुंसरा निवासी सनी यादव ने उत्तराखंड एथलीट एसोसिएट में कांस्य पदक जीत कर नगर का नाम रोशन किया। सनी ने चार सौ मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इसी के साथ सनी ने नेशनल एथलीट टीम में अपनी जगह बना ली है।

सनी ने जनवरी, 2020 में खेल महाकुंभ देहरादून में दूसरा स्थान, 2020 में संगरूर पंजाब में तीसरा स्थान, और राजस्थान में हुई स्टेट लेवल प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस में पहला स्थान प्राप्त किया था। गुरुवार को पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित उत्तराखंड एथलीट एसोसिएट में चार सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया।

..

एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शगुन को मिला स्वर्ण पदक

रुद्रपुर: उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से देहरादून में आयोजित 18वीं उत्तराखंड स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर-14 आयु वर्ग में होली चाइल्ड स्कूल की छात्रा शगुन सिंह ने लंबी कूद में स्वर्ण पदक अर्जित किया। 60 मीटर रेस में रजत पदक अर्जित कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। पुलिस लाइन्स स्टेडियम रेसकोर्स में 21 जनवरी से शुरू हुई चैंपियनशिप का उद्घाटन भारतीय एथलेटिक्स कोच गुरूफूल सिंह और देवभूमि द्रोणाचार्य अवार्डी अनूप बिष्ट ने किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष व एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव संदीप शर्मा, सचिव केजेएस कलसी, एमसी शाह आदि मौजूद थे। विद्यालय की प्रबंध समिति के प्रबंधक रोहिताश बत्रा, सचिव विकास बत्रा, योगराज बत्रा, एमडी पूजा बत्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य मिटू दुबे, उपप्रधानाचार्य प्रदीप जोशी, कोर्डिनेटर मंजू अधिकारी, उधम सिंह नगर एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी ने शगुन व कोच सुधाकर सिंह और शिवम सिन्हा को बधाई दी।

....

फ्रेंडली मैच में पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निखिल चोपड़ा खेलेंगे

संसू, शक्तिफार्म : राजकीय इंटर कालेज में आयोजित विधान सभा सितारगंज प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच बैकुंठपुर एवम अलीनगर के बीच आज खेला जाएगा। पुरस्कार वितरण 24 जनवरी को होगा। फाइनल मैच के विजेता टीम एंव विधायक सौरभ बहुगुणा के टीम के बीच 24 जनवरी को फ्रेंडली भी मैच खेला जाएगा। भाजपा मंडल महामंत्री मयंक अग्रवाल ने बताया कि फ्रेंडली मैच में विधायक सौरभ बहुगुणा की टीम में भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी निखिल चोपड़ा भी खेलेंगे। टूर्नामेंट का आयोजन विधायक सौरभ बहुगुणा द्वारा किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी