सप्ताह में दो दिन या रोज चार बजे बाद बाजार बंद रखने का सुझाव

काशीपुर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद रुद्रपुर में एहतियातन पुलिस और व्यापारियों की बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 10:47 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 10:47 PM (IST)
सप्ताह में दो दिन या रोज चार बजे बाद बाजार बंद रखने का सुझाव
सप्ताह में दो दिन या रोज चार बजे बाद बाजार बंद रखने का सुझाव

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : काशीपुर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद एहतियातन पुलिस और व्यापारियों बैठक आयोजित की गई। इसमें पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों से सुझाव मांगे। व्यापारियों ने सप्ताह में सोमवार और मंगलवार बाजार बंद रखने या फिर रोजाना शाम चार बजे बाद बाजार बंद रखने का सुझाव दिया।

सोमवार को एसपी सिटी देवेंद्र पिचा के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों और व्यापारियों की कोतवाली में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान व्यापारियों ने सुझाव दिया कि काशीपुर में बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद बाजार बंद कर दिया गया है। ऐसी स्थिति रुद्रपुर में न आए इसके लिए प्रत्येक सप्ताह सोमवार और मंगलवार को बाजार बंद या फिर रोजाना शाम चार बजे बाद बाजार बंद कर दिया जाएगा। इस पर एसपी सिटी देवेंद्र पिचा ने बताया कि प्रस्ताव से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। इसके बाद आवश्यक योजना बनाई जाएगी। साथ ही एसपी सिटी देवेंद्र पिचा ने व्यापारियों से कहा कि अभी भी व्यापारी और ग्राह मास्क नहीं लगा रहे हैं। इसके लिए पुलिस व्यापारियों के साथ अभियान चलाकर चालानी कार्रवाई करेगी। बैठक में उत्तर प्रदेश से सटे चोर रास्तों में एसपी सिटी ने पुलिस और स्पेशल पुलिस कर्मियों की तैनाती के निर्देश भी दिए। बैठक में व्यापारी संजय जुनेजा, गुरमीत सिंह, हरीश अरोरा, विकास शर्मा, विनित जैन, सुनील ठुकराल आदि थे।

chat bot
आपका साथी