छात्रों ने की डिग्री कॉलेज में तालाबंदी, हंगामा

-प्रवेश की मांग को लेकर कर रहे हैं आंदोलन -कालेज प्रशासन ने लगाया तोड़-फोड़ का आरोप -मौके पर पहु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 04:18 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 04:18 PM (IST)
छात्रों ने की डिग्री कॉलेज में तालाबंदी, हंगामा
छात्रों ने की डिग्री कॉलेज में तालाबंदी, हंगामा

-प्रवेश की मांग को लेकर कर रहे हैं आंदोलन

-कालेज प्रशासन ने लगाया तोड़-फोड़ का आरोप

-मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी, कराया शांत

चित्र परिचय-26केटीएमपी 2 संवाद सहयोगी, खटीमा : हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वंचित छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिए जाने की मांग को लेकर छात्र संघ पदाधिकारियों व विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में तालाबंदी कर दी। इस दौरान उन्होंने हंगामा भी काटा। इधर, बवाल की सूचना पर पुलिस अधिकारी दलबल के साथ कॉलेज पहुंच गए। बाद में पुलिस की मध्यस्थता में कॉलेज प्रशासन से हुई वार्ता में प्रवेश दिए जाने पर सहमति बनी। तब जाकर आक्रोशित छात्र शांत हुए। इधर, कॉलेज प्रशासन ने हंगामे के दौरान तोड़-फोड़ का भी आरोप लगाया है।

छात्र संघ पदाधिकारी व अभाविप कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कॉलेज गेट पर नारेबाजी करते हुए तालाबंदी कर दी। इस दौरान उनकी प्राचार्य जीएस रावत से नोंक-झोंक भी हुई। इधर, सूचना पर सीओ कमला बिष्ट व कोतवाल योगेश उपाध्याय दलबल के साथ कॉलेज पहुंच गए। उन्होंने हंगामा काट रहे छात्रों को बमुश्किल शांत कराया। बाद में उनकी कॉलेज प्रशासन से वार्ता कराई। छात्रों का आरोप था कि सीट होने के बाद भी कालेज प्रशासन प्रवेश नहीं दे रहा है। जबकि अन्य कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए वे उच्च शिक्षामंत्री से आदेश भी करा लाए हैं। वहीं, प्राचार्य ने शिक्षकों की कमी होने की बात कही। बाद में तय हुआ कि जल्द ही विधायक पुष्कर सिंह धामी के प्रयास से शासन स्तर पर वार्ता कर इस समस्या का निदान कराया जाएगा। तथा जल्द ही वंचित छात्र-छात्राओं को प्रवेश दे दिया जाएगा। इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष सिंद्धात सिंह, उपाध्यक्ष माहरूफ अली, अभाविप कालेज मंत्री अंबुज चौहान, सुनीता खोलिया, राहुल ज्याला, पूर्व अध्यक्ष अनिल चंद, अजय सिंह, सूरज जोशी, शशंाक बिष्ट, सुमित पाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी