40 फीसद अंक वाले विद्यार्थियों को भी मिले प्रवेश

संवाद सहयोगी, खटीमा : एचएनबी पीजी कालेज में 40-45 फीसद अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 04:19 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 04:19 PM (IST)
40 फीसद अंक वाले विद्यार्थियों को भी मिले प्रवेश
40 फीसद अंक वाले विद्यार्थियों को भी मिले प्रवेश

संवाद सहयोगी, खटीमा : एचएनबी पीजी कालेज में 40-45 फीसद अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी प्रवेश देने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने तहसील पर प्रदर्शन कर हंगामा काटा। इस दौरान उन्होंने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा।

डिग्री कालेज के विद्यार्थी बुधवार को तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विजयनाथ शुक्ल को सौंपा। उनका कहना था कि एचएनबी पीजी कालेज जनजाति एवं पूर्व सैनिक बाहुल्य क्षेत्र का एकमात्र उच्च शिक्षण संस्थान है। पूर्व के वर्षो में स्नातक कला संकाय व विज्ञान संकाय प्रथम वर्ष में क्रमश: 40 व 45 फीसद अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश मिलता रहा है। इस बार ऐसे विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। इससे वे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के अधिकार से वंचित हैं। उन्होंने स्नातक प्रथम वर्ष में पूर्व की भांति प्रवेश दिए जाने की मांग की। साथ ही ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर छात्र संघ महासचिव संजय सिंह, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नीरज कन्याल, उपसचिव कमल सिंह, लक्ष्मण खर्कवाल, दीपक सिंह बिष्ट, भूपेंद्र मौर्य, रोशनी राणा, अमित, मुकेश शर्मा, पूजा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी