सिडकुल में नौकरी के लिए कंपनी गेट पर धरना

सिडकुल में एक कंपनी में प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं ने नौकरी की मांग को लेकर गेट पर दिया धरना। पुलिस भी पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 04:26 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 12:53 AM (IST)
सिडकुल में नौकरी के लिए कंपनी गेट पर धरना
सिडकुल में नौकरी के लिए कंपनी गेट पर धरना

-जासं, रुद्रपुर: सिडकुल पंतनगर स्थित एक कंपनी के प्रशिक्षण प्राप्त युवा शुक्रवार को गेट पर ही धरने पर बैठ गए। कंपनी में प्रवेश करते समय पुलिस ने प्रशिक्षुओं को रोक दिया। इसे लेकर प्रशिक्षु व पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई। हालांकि पुलिस ने समझाकर मामला शांत करा दिया। कांग्रेस नेता सुमित हृदयेश व जिला महासचिव सुशील गाबा की अगुवाई में शुक्रवार को प्रशिक्षुओं ने कंपनी गेट पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने किसी तरह युवाओं को अंदर जाने से रोक दिया। कंपनी के अधिकारी और तहसीलदार अमृता शर्मा भी मौके पर पहुंच गईं। कंपनी प्रबंधन ने एक साल और प्रशिक्षण करने को कहा तो युवाओं ने कहा कि प्रशिक्षण नहीं अब नौकरी चाहिए। कांग्रेस नेता सुमति ने कहा कि वर्ष 2010 से ही कंपनी ने युवाओं को रोजगार प्रदान करने का सपना दिखाकर कुछ रुपयों में प्रशिक्षण दिया। अब कंपनी रोजगार देने से इन्कार कर रही है। युवाओं को डिप्लोमा के नाम पर जो सर्टिफिकेट दिया गया है, उसे सरकारी विभाग तो छोड़िए, सिडकुल की अन्य कंपनियां भी अप्रमाणित मान रही हैं। युवाओं से उसके शैक्षिक प्रमाण पत्रों की मूल प्रति भी जमा करा ली गई। जिससे वह उच्च शिक्षा एवं अन्य सरकारी व निजी संस्थाओं में आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। बेरोजगार युवकों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है। प्रदर्शन में ओंकार सिंह ढिल्लो, अनिल रावत, नंद लाल, मनीष गोस्वामी, विजय मंडल, किशोर हलधर, जगमोहन बगड़वाल, डा. मयंक भट्ट, योगेंद्र बिष्ट, संजय रावत, रविद्र रावत, कुंदन बोहरा, बालम बिष्ट, प्रदीप नेगी, हिमांशु जोशी, सुदर्शन परमार, शुभम जोशी, हिमांशु गांधी आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी