अध्यक्ष की गिरफ्तारी से भड़के राज्य आंदोलनकारी

जागरण संवाददाता, सितारगंज : चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे की दे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 07:20 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 07:20 PM (IST)
अध्यक्ष की गिरफ्तारी से भड़के राज्य आंदोलनकारी
अध्यक्ष की गिरफ्तारी से भड़के राज्य आंदोलनकारी

जागरण संवाददाता, सितारगंज : चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पांडे की देहरादून में हुई गिरफ्तारी के विरोध में आंदोलनकारी भड़क उठे। उन्होंने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कहा कि पांडे की बिना शर्त रिहाई न हुई तो आंदोलनकारी सड़क पर उतर कर सरकार की नींद हराम कर देगे।

गिरफ्तारी की खबर मिलते ही चिह्नित राज्य आंदोलनकारी समिति के जिलाध्यक्ष दिगंबर सती के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचे। वहा पर उन्होंने प्रदेश सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इसके बाद आंदोलनकारी उपजिलाधिकारी कार्यालय में ही सांकेतिक धरने पर बैठ गए। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने जेपी पांडे को गिरफ्तार करके घिनौना कार्य किया है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने जेपी पांडे को तत्काल बिना शर्त रिहा नहीं किया तो राज्य के सारे आंदोलनकारी सड़कों पर उतर आएंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन व राज्य सरकार की होगी। इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा। धरना देने वालों में शेखर चंद्र पंत, उमेद सिंह नेगी, नित्यानंद जोशी, बाबू मियां, अबरार अहमद, मोहन सिंह नेगी, पदम सिंह बोरा आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी