स्टार्टअप को मिला 2.95 करोड़ के फंड

आइआइएम काशीपुर के फीड डिपार्टमेंट की ओर से गुरुवार को वर्ष 2019 बैच के स्टार्टअप को 2.95 करोड़ के फंड की पहली किस्त दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 11:15 PM (IST)
स्टार्टअप को मिला 2.95 करोड़ के फंड
स्टार्टअप को मिला 2.95 करोड़ के फंड

जासं, काशीपुर: आइआइएम काशीपुर के फीड डिपार्टमेंट की ओर से गुरुवार को वर्ष 2019 बैच के स्टार्टअप को 2.95 करोड़ के फंड की पहली किस्त का वितरण किया गया। स्टार्टअप कृषि या इसके संबद्ध क्षेत्रों से हैं। सक्षम व साहस प्रोग्राम के तहत स्टार्टअप का चयन किया गया था। काशीपुर में स्टार्टअप प्रोग्राम के तहत चयनित छात्रों को कृषि मंत्रालय की तरफ से जारी फंड मिलने पर उत्सव का माहौल है।

पिछले साल आइआइम काशीपुर फीड ने 30 स्टार्टअप की सिफारिश की। इनमें 22 को मंत्रालय से फंडिग मिली।

फीड के सीइओ शिवेन ने बताया कि पहली किस्त जारी कर दी गई है। यह देश में किसी भी इनक्यूबेटर के लिए जारी अब तक की सबसे ज्यादा रकम है। पूरे आइआइएम के लिए यह गर्व की बात है, जो 2025 तक देश में सबसे अच्छा एग्री इनक्यूबेटर बनना चाहता है। पहली किस्त को मई में मिलनी थी मगर कोविड की वजह से फंड जारी होने में कुछ विलंब हुआ। फीड जनवरी-फरवरी 2021 में अगली किस्त का वितरण करेगा। 2020 के लिए फीड रफ्तार परियोजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 50 स्टार्टअप का चयन किया है। मंत्रालय को स्टार्टअप की सिफारिश दिसंबर के महीने में की जाएगी। फीड इन स्टार्टअप को मंत्रालय में साक्षात्कार के लिए तैयार करेगा।

chat bot
आपका साथी