विवि में पढ़ाई शुरू, बढ़ी रौनक

लाकडाउन के बाद विवि में पहली बार सोमवार से आफलाइन कक्षाएं शुरू हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 12:13 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 12:13 AM (IST)
विवि में पढ़ाई शुरू, बढ़ी रौनक
विवि में पढ़ाई शुरू, बढ़ी रौनक

संवाद सूत्र, पंतनगर : लाकडाउन के बाद विवि में पहली बार सोमवार से आफलाइन कक्षाएं शुरू हो गई। छात्रों के आने से विवि में रौनक दिखी और छात्रों में पढ़ाई को लेकर गजब का उत्साह दिखा। कक्षाओं के साथ हास्टलों को सैनिटाइज किया गया। साथ ही कक्षाओं व हास्टलों में सैनिटाइजर हैंड फ्री मशीन लगाई गई है। छात्रों को कोविड-19 के लिए केंद्र सरकार की जारी गाइडलाइन को पालन कराने व एहतियात बरतने को कहा है। साथ ही मनोवैज्ञानिक काउंसिलिग भी की गई है। पिछले साल होली पर विवि में अवकाश घोषित कर दिया गया था। मार्च के तीसरे सप्ताह में देश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए लाकडाउन कर दिया गया था। इससे शैक्षिक संस्थाएं बंद कर दी गई थी। कुछ दिन पहले सरकार की गाइडलाइन के तहत शोध छात्रों को बुलाया गया था। रविवार को कृषि बीएससी चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थी विवि पहुंच गए। सोमवार को कक्षाएं शुरू की गई। इन छात्रों को सुभाष हास्टल व चितरंजन छात्रावास एक में रखा गया है। कृषि बीएससी अंतिम वर्ष के 150 विद्यार्थी विवि पहुंचे गए। अभिभावकों से सहमति प्रमाण पत्र आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव लेकर आने वाले छात्रों को विवि में प्रवेश दिया गया। कृषि महाविद्यालय के डीन डाक्टर शिवेंद्र कुमार कश्यप ने बताया कि कोविड-19 से बचाव के लिए केंद्र व राज्य सरकार की जारी गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। छात्रों को रुद्रपुर, किच्छा जैसे शहरों व बाजार से बचने को कहा गया है। सोमवार से कक्षाएं शुरू हो गई हैं। एक सीट छोड़कर छात्रों को बैठाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी