मंचन देख भाव-विभोर हुए श्रोता

बाजपुर में श्रीरामलीला समिति के तत्वावधान में जारी श्रीरामलीला मंचन के दौरान बुधवार की रात मंडली कलाकारों द्वारा श्रीराम भरत मिलाप का अभिनय किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:42 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:42 PM (IST)
मंचन देख भाव-विभोर हुए श्रोता
मंचन देख भाव-विभोर हुए श्रोता

संवाद सहयोगी, बाजपुर : श्रीरामलीला समिति के तत्वावधान में जारी श्रीरामलीला मंचन के दौरान बुधवार की रात मंडली कलाकारों द्वारा श्रीराम-भरत मिलाप का अभिनय किया गया। दोनों भाइयों का मिलन देख दर्शक भाव-विभोर हो उठे।

श्रीगणेश वंदना व हनुमान चालीसा पाठ के उपरांत मुख्य अतिथि डॉ.हरिओम पांडेय हॉस्पिटल के सुप्रसिद्ध सर्जन डॉ.चेतन पांडेय व भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता द्वारा भगवान श्रीराम की महाआरती का कार्य संपन्न करवाया। इसके पश्चात मंचन की शुरुआत की गई, जिसमें भगवान श्रीराम, माता सीता व लक्ष्मण जी के वनवास जाने के पश्चात भरत अयोध्या लौटते हैं, जहां उन्हें पता चलता है कि उनकी माता कैकेयी ने पिता दशरथ से दो बचनों के बदले श्रीराम के लिए 14 वर्ष का वनवास व उनके लिए राजपाठ मांग लिया है। बेटे के वनवास जाने के वियोग में पिता दशरथ ने भी अपने प्राण त्याग दिए हैं। इसके बाद भरत श्रीराम-सीता व लक्ष्मणजी को वापस अयोध्या लाने के लिए वन जाकर राम से वापस अयोध्या लौटने का आग्रह करते हैं, लेकिन राम उन्हें पिता द्वारा माता कैकेयी को दिए गए वचन व धर्म का पाठ पढ़ाते हैं। इसके बाद भरत श्रीरामजी की खड़ाऊं लेकर अयोध्या लौट जाते हैं। इस मौके पर श्रीरामलीला समिति महामंत्री ओपी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गजानंद मित्तल, बंटी ठक्कर, देवेंद्र शर्मा, विमल शर्मा, संजीव बंसल, राजू वाल्मीकि, दिनेश शर्मा, घनश्याम लाल, नन्हूं राम शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी