खटीमा और बाजपुर की मार्केट में कीटनाशक दवा का छिड़काव

ाटीमा नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने विभिन्न मार्गों पर कीटनाशक दवा का छिड़काव किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:48 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:48 PM (IST)
खटीमा और बाजपुर की मार्केट में कीटनाशक दवा का छिड़काव
खटीमा और बाजपुर की मार्केट में कीटनाशक दवा का छिड़काव

संवाद सहयोगी, खटीमा: नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने विभिन्न मार्गों पर कीटनाशक दवा का छिड़काव किया।

अधिशासी अधिकारी धर्मानंद शर्मा के नेतृत्व में सफाई निरीक्षक विजय कुमार के साथ सफाई कर्मियों ने नगर के पीलीभीत, टनकपुर, सितारगंज, मेलाघाट मार्गो के अलावा विभिन्न वार्डो में छिड़काव किया। इस मौके पर सुभाष कुमार, नरेंद्र कुमार, विक्की, सुनील, रजत आदि मौजूद थे।

------------ संक्रमण से बचाने को छिड़काव

बाजपुर : नगरपालिका प्रशासन ने रविवार को नगर में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कर दुकानों को सैनिटाइज किया गया।

पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते की अगुवाई में कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन, गुरुद्वारा साहिब, कोतवाली, तहसील, ब्लॉक कार्यालय, विभिन्न मंदिरों, मस्जिद के साथ ही नगरीय क्षेत्र के मुख्यमार्ग व रामराज, बेरिया रोड आदि में स्थापित दुकानों में छिड़काव किया। गित्ते ने कोरोना से जंग जीतने को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की। इस मौके पर स्टोर इंचार्ज सीताराम तिवारी, सफाई नायक कुंदन सिंह चौहान, मनोज शर्मा, पर्यावरण मित्र विनोद कुमार, पप्पू वाल्मीकि, अंकित, संजीव, राकेश यादव आदि मौजूद थे।

----------- बाजपुर : दो दिनों के अंदर क्षेत्र में 92 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी को होम आइसोलेट किया गया है। एहतियातन आसपास रह रहे परिवारों की भी सैंपलिग की जा रही है। रविवार को महाकुंभ हरिद्वार से लौटे पुलिस कर्मियों सहित 131 लोगों की आरटीपीसीआर सैंपलिग की जांच को भेजी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बाजपुर विकासखंड क्षेत्र के ग्राम रेंहटा, बन्नाखेड़ा, बेरिया दौलत, पोलीप्लेक्स, मोहल्ला आलापुर, जीजीआईसी, सूद कॉलोनी, भोना कॉलोनी, संजय नगर, संजय कॉलोनी, शुगर फैक्ट्री, बांके नगर, केशवनगर, चीमा पेपर, सब्जी मंडी, कोतवाली, केशवनगर आदि में दो दिनों के भीतर करीब 580 लोगों की सैंपलिग की गई। इसमें से शनिवार को 23 एवं रविवार को 69 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इन सभी को ट्रेस कर होम आइसोलेट किया जा रहा है। साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर सैंपलिग का कार्य तेजी से चल रहा है। संक्रमित लोगों में एक पुलिस, शिक्षिका व कई सरकारी-अर्धसरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं। वहीं शहरी क्षेत्र के अधिकांश मोहल्लों में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर लोग अलर्ट हो गए हैं। वहीं, दोराहा बाजपुर स्थित प्रदेश के बॉर्डर क्षेत्र में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार सैंपलिग कर रही है।

chat bot
आपका साथी