कर्नल बेटे ने निभाया फर्ज, बची पिता की जान

बाजपुर के लाल ने देश की सरहद से अपने पिता के लिए उपचार की व्यवस्था कराई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 07:59 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 12:19 AM (IST)
कर्नल बेटे ने निभाया फर्ज, बची पिता की जान
कर्नल बेटे ने निभाया फर्ज, बची पिता की जान

संवाद सहयोगी, बाजपुर : देश की सेवा करते हुए बेटे का फर्ज निभाने का साहसी कार्य बाजपुर के कर्नल अभिषेक रावत ने किया है। उन्होंने सरहद पर तैनात रहते हुए संचार माध्यम से अपने पिता का न केवल उपचार कराया, बल्कि उनकी हौसलाफजाई करते हुए सेना का जच्बा दिखाते हुए उन्हें साहस प्रदान किया।

भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्य करते हुए बेटे अभिषेक को बेहतर शिक्षा दिला कर्नल बनवाने वाने बाजपुर निवासी पिता जयपाल सिंह रावत (70) का बीती 12 अप्रैल को स्वास्थ्य खराब हुआ और कोरोना टेस्ट कराया तो 14 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी हालत और बिगड़ गई और सरकारी टीम द्वारा उन्हें रुद्रपुर ले जाया गया, लेकिन छह दिन तक हालत नहीं सुधरने और जम्मू कश्मीर में तैनात कर्नल अभिषेक रावत को मामले की जानकारी दी गई तो उनके द्वारा अपने सीनियर से बात कर पिता को आर्मी हॉस्पिटल बरेली में रेफर कराया गया, जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा बेटे के अनुरोध पर छह दिन तक लगातार उपचार कर उन्हें अप्रैल माह के अंत में कोरोना से मुक्त करा दिया गया और घर भेज दिया गया था, लेकिन इस बीच कमजोरी के चलते लगातार शारीरिक संघर्ष करते हुए वर्तमान में वह पूर्णत: स्वस्थ हैं और अपने नए जीवनदान के लिए देश की सेवा करते हुए बेटे द्वारा प्रदान किए गए मार्गदर्शन व उचित उपचार को सराह रहे हैं। कहा कि ऐसा बेटा भगवान सभी को दें। लोगों ने कर्नल बेटे के पिता के प्रति समर्पण की भावना को सैल्यूट करते हुए युवाओं से प्रेरणा लेने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी