बालिका दिवस पर कहीं बताए अधिकार, तो कहीं हुई प्रतियोगिता

ऊधमसिंह नगर जिले में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कहीं बालिकाओं को उनके अधिकार बताएं तो कहीं हुई प्रतियोगिता।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 04:48 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 04:48 PM (IST)
बालिका दिवस पर कहीं बताए अधिकार, तो कहीं हुई प्रतियोगिता
बालिका दिवस पर कहीं बताए अधिकार, तो कहीं हुई प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : जिले में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कहीं पर महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों को बताया गया तो कहीं विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। जिला अस्पताल में शिशुओं को बेबी किट बांटा गया। कुछ सामाजिक संस्थाओं की ओर से उन्हें सेनेटरी पैड, कंबल एवं आवश्यक वस्तुएं दी गई।

 रविवार को कुमाऊं सेवा समिति चाइल्ड लाइन 1098 की ओर से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फाजलपुर महरौला में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के सचिव अविनाश श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने बालिका सुरक्षा के बारे में बताया। प्रधानाचार्य पार्वती देवी ने बालिकाओं को जागरूक किया। चाइल्ड लाइन केंद्र समन्वयक शायरा बानो ने बताया कि बालिका दिवस लड़कियों को समान अधिकार देने से संबंधित है। लड़कियों को जिन असमानता का सामना करना पड़ता है, उनको दुनिया के सामने लाना और लोगों के बीच बराबरी का अहसास पैदा करना, लड़कियों के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण समेत कई अहम विषयों पर जागरूकता पैदा करना है।

इस दौरान चार्ट पेपर के माध्यम से बालिकाओं को अच्छा स्पर्श, बुरा स्पर्श के बारे में बताया गया। साथ ही कला प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें दिव्या चतुर्वेदी प्रथम, सरिता शर्मा द्वितीय, हरप्रीत कौर तृतीय, नंदनी हिरंवाल चतुर्थ, अफशां अंजुम पंचम रहीं। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अंशुल कपूर, बसंती रानी, शुभा रावत, कैलाश चंद्र सक्सेना आदि रहे।

..

जिला अस्पताल में बेबी किट बांटे

जिला अस्पताल में कन्या शिशुओं को पीसीपीएनडीटी कार्यक्रम के तहत मुख्य चिकित्साधिकारी एसीएमओ डा. डीसी पंचपाल ने बेबी किट देकर सम्मानित किया। साथ ही सभागार में आयोजित कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम विषय पर गोष्ठी हुई। जिसमें चिकित्सा अधीक्षक डा. पीके श्रीवास्तव, एसीएमओ डा. उदय शंकर, डा. हरेंद्र मलिक, पंकज गुसाई आदि मौजूद थे।

...

गरीब महिलाओं को कंबल बांटे

राइजिग फाउंडेशन की ओर से शहर के विभिन्न स्थानों एवं गरीब महिलाओं को कंबल वितरित किए गए। इस मौके पर विजय आहुजा, चंद्रकला, खुशबू गुप्ता, एकता आदि मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी