स्मैक व अफीम के साथ दबोचा तस्कर

किच्छा में एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने किच्छा पुलिस के साथ तस्कर को दबोच लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:38 PM (IST)
स्मैक व अफीम के साथ दबोचा तस्कर
स्मैक व अफीम के साथ दबोचा तस्कर

जागरण संवाददाता, किच्छा : एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स ने किच्छा पुलिस के साथ तस्कर को दबोच लिया। आरोपित के पास से 50 ग्राम स्मैक व 385 ग्राम अफीम बरामद कर ली। आरोपित पहले जाली करेंसी छापने के मामले में जेल जा चुका है।

सीओ सुरजीत कुमार ने गुरुवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एंटी ड्रग्स टास्क प्रभारी ऊधम सिंह नगर राजेश पांडेय के साथ मादक पदार्थ तस्करी की सूचना चौकी प्रभारी लालपुर राजेन्द्र प्रसाद, का. धर्मवीर सिंह, रणजीत लाल के साथ वाहन चेकिग की। चुकटी देवरिया में चेतक लॉजिस्टिक कंपनी के पास संदिग्ध बाइक सवार को देख वाहन रोका तो वह घबरा गया। शक होने पर जब उसकी बाइक नम्बर यूके 06 एसी 6276 की तलाशी ली तो उसके पास से स्मैक व अफीम बरामद हुई। तस्कर ने अपना नाम राजेंद्र सिंह उर्फ राजा पुत्र प्रीतम सिंह निवासी आवास विकास किच्छा बताया। राजा ने बताया कि वह स्मैक और अफीम वह बरेली, बदायूं (उत्तर प्रदेश) से लाकर किच्छा में नशे के आदि युवाओं को महंगे दामों पर बेच देता है। आरोपित पूर्व में नकली करेंसी के मामले में पांच साल की सजा काट चुका है। इस दौरान वह हरिद्वार जेल में बंद रहा है।

chat bot
आपका साथी