दुलर्भ पैंगोलिन के साथ तस्कर पकड़ा

पुलिस व वन विभाग ने दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन सर्प के साथ एक व्यक्ति को पकड़ लिया जबकि उसके अन्य साथी फरार हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 11:38 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 06:10 AM (IST)
दुलर्भ पैंगोलिन के साथ तस्कर पकड़ा
दुलर्भ पैंगोलिन के साथ तस्कर पकड़ा

जागरण संवाददाता, काशीपुर : पुलिस व वन विभाग ने दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन सर्प के साथ एक व्यक्ति को पकड़ लिया जबकि उसके अन्य साथी फरार हो गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लाखों में है।

मुखबीर ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन को ठिकाने लगाने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस व वन विभाग की टीम ने केलामोड़ कुंडेश्वरी मोटर मार्ग पर घेराबंदी कर बाइक सवार युवक को दबोच लिया। जामा तलाशी में उसके कब्जे से दुर्लभ प्रजाति का पैंगोलिन सर्प बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 20 लाख आंकी जा रही है। पूछताछ में पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम रंजीत पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम थारी रामनगर बताया। आरोपित ने बताया कि पैंगोलिन लेकर सात लोग आये थे। उन्होंने उसे डेढ़ लाख रुपये देने की बात कहकर पैंगलिन को किसी और के पास पहुंचाने के लिए कहा है। अन्य सातों आरोपित पुलिस पकड़ से दूर हैं।

chat bot
आपका साथी