स्माइल टीम ने किशोरी को किया बरामद

गदरपुर में सात माह पूर्व परिवार वालों से नाराज होकर घर से बिना बताए किशोरी अपनी रिश्तेदारी में चली गई थी। अब स्माइल टीम ने किशोरी को बरामद कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 12:04 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:11 AM (IST)
स्माइल टीम ने किशोरी को किया बरामद
स्माइल टीम ने किशोरी को किया बरामद

गदरपुर: सात माह पूर्व परिवार वालों से नाराज होकर घर से बिना बताए किशोरी अपनी रिश्तेदारी में रामपुर चली गई। परिजन ने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दी। पुलिस ने ऑपरेशन स्माइल से बालिका को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। गदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खानपुर पश्चिम निवासी मिठ्ठू लाल की बेटी सात माह पहले परिजनों से नाराज होकर घर से चली गई थी। परिजनों ने किशोरी की काफी खोजबीन की, परंतु कोई पता नहीं चल सका। थाने मे उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस बालिका की खोजबीन में जुट गई थी। इस दौरान एसएसपी वरिदरजीत सिंह के निर्देश पर गठित बाजपुर सर्किल की ऑपरेशन स्माइल टीम के प्रभारी उप निरीक्षक बसंत कुमार के नेतृत्व में टीम ने सीमावर्ती क्षेत्र के अब्दुल्ला नगर उत्तर प्रदेश बॉर्डर से बालिका को बरामद किया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि वह अपने परिजनों से नाराज होकर बिना बताए अपनी रिश्तेदारी में बड़ागांव थाना मिलक खानम जिला रामपुर उत्तर प्रदेश में चली गई थी। बालिका के सकुशल मिलने पर ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा उसके परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पर परिजन थाने पहुंचे जहा बालिका को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। टीम में प्रेमपुरी, सुभाष कुमार एवं महिला कल्पना भारती शामिल थी।

chat bot
आपका साथी