आर्मी डिपो में नौकरी के नाम पर छह लाख ठगे

काशीपुर में आर्मी डिपो में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर गार्ड ने रिटायर कर्मी से छह लाख रुपये ठग लिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 11:46 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jan 2020 06:10 AM (IST)
आर्मी डिपो में नौकरी के नाम पर छह लाख ठगे
आर्मी डिपो में नौकरी के नाम पर छह लाख ठगे

संवाद सहयोगी, काशीपुर : आर्मी डिपो में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर गार्ड ने रिटायर कर्मी से लाखों की ठगी कर ली। पैसे मांगने पर आरोपित पीड़ित को जान से मार डालने की धमकी देने लगा। रिटायर कर्मी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरटीसी हेमपुर चांदपुर, काशीपुर में में फार्म जमादार के पद से सेवानिवृत्त हरि सिंह पुत्र रामप्रसाद ने बताया कि 2016 में अश्व प्रजनन स्टैंड बाबूगढ़ कैंट एरिया गाजियाबाद में गार्ड के पद पर कार्यरत ज्ञानेंद्र शर्मा पुत्र दयानंद शर्मा से मुलाकात हुई। धीरे-धीरे मित्रता हो गई। पीड़ित का आरोप है कि ज्ञानेंद्र ने बताया कि उसके महकमे के उच्चाधिकारियों से बहुत ही अच्छे संबंध हैं। वह महकमे में किसी की भी सरकारी नौकरी लगवा सकता है। शिकायतकर्ता ने उसकी बातों पर विश्वास कर लिया। इस बीच ज्ञानेंद्र शर्मा ने बताया कि सहारनपुर आर्मी डिपो में सईस पद की रिक्तियां निकली हैं। जिसमें छह लाख रुपये का खर्च आएगा। वह वहां पर किसी भी व्यक्ति को नौकरी पर रखवा सकता है। आरोपित की बातों पर विश्वास कर रिटायर्ड फार्म जमादार ने जमादार 25 फरवरी 2016 को नेट बैंकिग के जरिए 4 लाख रुपये ज्ञानेंद्र शर्मा की पत्नी खुशबू के खाते में ट्रांसफर कर दिये। इसके बाद आरोपित द्वारा बाकी के दो लाख रुपये की डिमांड करने पर इसी वर्ष 29 जून को रुपये दे दिए गए। पीड़ित का आरोप है कि नियुक्तियां होने के बाद जब उसका काम नहीं हुआ तो खुद को ठगा महसूस कर उसने दी गई रकम को वापस मांगा। तमाम प्रयास के बाद आरोपित ने 10 अगस्त 2017 को उसे एक चेक दिया जो बाउंस हो गया। पीड़ित का आरोप है कि रकम मांगने पर आरोपित द्वारा उसे लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी गार्ड के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी