सितारगंज के विद्यार्थियों ने खुद को साबित किया

सितारगंज नगर के स्कूलों के होनहार विद्यार्थियों ने भी उम्दा प्रदर्शन कर खुद को साबित किया।ख्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:36 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:36 PM (IST)
सितारगंज के विद्यार्थियों ने खुद को साबित किया
सितारगंज के विद्यार्थियों ने खुद को साबित किया

जागरण संवाददाता, सितारगंज : नगर के स्कूलों के होनहार विद्यार्थियों ने भी उम्दा प्रदर्शन कर खुद को साबित किया।

शैली स्कूल की नवजोत बल 97 फीसद अंकों के साथ स्कूल की टॉपर रहीं। रवनीत कौर 96.6 व श्रेष्ठा राय ने 96 फीसद अंकों के साथ क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। स्कूल के सीएमडी राजेश शैली व प्रशासनिक अधिकारी इंदु शैली ने मेधावी बच्चो को बधाई दी।

वहीं, एसएम पब्लिक स्कूल में तनिष्क जोशी ने 96.8 फीसद, तनु चंदोला 94.4 व हर्षिता सागर ने 91.8 फीसद अंकों के साथ पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। वंशिका मिश्रा ने 91.6 व आशा ने 90 फीसद अंक पाए। प्रबंधक भुवन चंद्र भट्ट, प्रधानाचार्य एमसी तिवारी, उप प्रधानाचार्य पीएस जीना आदि ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

ग्रीनवुड सीनियर सेकेंडरी स्कूल की भारती ने 96.4 फीसद अंक लेकर कालेज टॉप किया। अंशदीप सिह 94.8 व आशुतोष कुमार 94.4 फीसद अंकों के साथ क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। जबकि छात्रा प्राची पंतोला ने 93.4, शिवानी बोहरा 93, सुमित कुमार 92.8, दक्ष नैलवाल 92.6, हरमनदीप कौर 91.4 व जुवनप्रीत सिंह ने 91 फीसद अंक हासिल किए। स्कूल प्रबंधक गोपाल सिंह बिष्ट ने मेधावी बच्चों को बधाई दी।

जीएस कान्वेंट में यशी जायसवाल ने 94 फीसद अंक पाए। जबकि जतिन गोयल 93.4 व रोहित मुंजराल ने 91.8 फीसद अंक प्राप्त किए। अर्चना देवल व अर्थ सक्सेना ने 90.4, सार्थक बोरा 90.2 व कृष्णा सिंह ने 90 फीसद अंक लिए। प्रबंधक संतोष कुमार गुप्ता व गोविद मित्तल, प्रधानाचार्य संजीव शर्मा, कोऑर्डिनेटर अरुण गुप्ता ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी