ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सितारगंज का दबदबा

सितारगंज में उत्तर प्रदेश 29वें नॉर्थ जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सितारगंज का दबदबा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 05:19 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 05:19 PM (IST)
ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सितारगंज का दबदबा
ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सितारगंज का दबदबा

जागरण टीम, सितारगंज : उत्तर प्रदेश 29वें नॉर्थ जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सितारगंज के बच्चों ने अपना दबदबा कायम करते हुए स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया। वहीं, पदक हासिल कर नगर लौटने पर ग्राम सिसौना स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में पदक विजेताओं का जोरदार स्वागत किया गया।

कोच शेर सिंह राणा व शेर बहादुर थापा ने बताया कि 2020 में होने वाली 29वीं नॉर्थ जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता इस बार 17 व 18 सितंबर को बरेली में आयोजित की गई। जिसमें यहां के बच्चों ने उत्तराखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन के नेतृत्व में संपन्न हुई। जिसमें भाव्या राणा, नितिन धामी ने स्वर्ण, शेखर गंगवार, प्रियांशु चौहान व सुमित आर्या ने रजत, मीमांसा, कुमकुम, भूमिका, पीयूष, नवदीप धामी व पीयूष राणा ने कांस्य पदक जीता। वहीं खिलाडि़यों ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल को दिया है। प्रधानाचार्य शुभेंदु गुप्ता व शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी। सेपकटाकरा उत्तराखंड महिला व पुरुष सीनियर टीम चयनित

जासं, रुद्रपुर : उत्तराखंड सेपकटाकरा महिला एवं पुरूष सीनियर टीम की चयन प्रक्रिया पूरी हुई। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने टीम की घोषणा कर दी है। संघ के अध्यक्ष आरपी शर्मा ने बताया कि चयन दो चरणों में हुआ। सीनियर पुरुष वर्ग टीम में लोकेश शाह, राजेश कुमार, गौरव, पवन, अनमोल, सुधांशु, जगदीश बिष्ट, प्रदीप सिंह राणा, महिला टीम में का चयन एमेनिटी स्कूल में किया गया। टीम में शिवानी यादव, निक्की, प्रगति दुमका, दिव्या गोस्वामी, रानी, अंजली गोस्वामी, करिश्मा, प्रतिष्ठा शाह शामिल हैं। चयनित टीम राष्ट्रीय सीनियर सेपकटाकरा प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस मौके पर पी.एन जोशी, सुभाष अरोरा, राजकुमार श्रीधर, रघु रावत, ऋषि पाल भारती, नरेश शर्मा, पंकज चावला आदि मौजूद थे।

-------------

chat bot
आपका साथी