साहब..जानलेवा है कोरोना..अब तो चेत जाइए

रुद्रपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसके बाद भी रुद्रपुर के लोग समझने को राजी नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 11:54 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 11:54 PM (IST)
साहब..जानलेवा है कोरोना..अब तो चेत जाइए
साहब..जानलेवा है कोरोना..अब तो चेत जाइए

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इसके बाद भी रुद्रपुर के लोग समझने को राजी नहीं है। लाकडाउन होने के चलते बाजार 12 बजे के बाद बंद हो जा रहा है। इसके चलते खरीदारी के लिए सुबह सात बजे से ही लोग उमड़ रहे हैं, इस दौरान वह शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं। यह लापरवाही कहीं आप पर ही भारी न पड़ जाए।

तीन मई तक के लिए लाकडाउन की घोषणा हुई है। इसमें आवश्यक वस्तुओं की दुकानें 12 बजे तक खुल रही हैं। इसमें जनरल स्टोर, सब्जी, डेयरी की दुकानों पर सुबह सात बजे से ही लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं। 10 बजे तक बाजार में भीड़ सभी कोविड मानकों और नियमों को तार-तार करती नजर आई। गुड़ मंडी, मुख्य बाजार, बाटा चौक सहित सब्जी मंडी में लोग खरीदारी में इस कदर मशगूल हो रहे हैं कि जैसे सामान्य दिनों में जी रहे हों। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करना तो दूर मास्क भी नहीं पहन रहे हैं और जो मास्क पहने भी हैं तो किसी के गले में लटका है तो किसी के ठुड्डी पर टिका रहता है। पिछले साल कोविड के शुरुआती दौर में शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए दुकानों के सामने गोल घेरे बना दिए गए थे। खरीदारी के समय लोग घेरा देख एहतियात बरत रहे थे, लेकिन इस बार घेरे भी नदारद और कोई समझाने वाला भी नहीं है। वहीं दोपहर 12 बजे के बाद लोग घर को निकलने लगे, दुकानों के शटर गिरने लगे। साढ़े 12 बजे तक नैनीताल रोड पर सन्नाटा छा गया। हालांकि चौक चौराहों को छोड़ अन्य सड़कों पर वाहन दौड़ते रहे, लोग निकलते रहे।

chat bot
आपका साथी