क‌र्फ्यू में ऊधमसिंह नगर की सड़कों पर सन्नाटा

ऊधमसिंह रगन जिले में लॉकडाउन में सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा। जाटी ऊधमसिंह नगर रुद्रपुर में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए घोषित लाकडा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 11:40 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 11:44 PM (IST)
क‌र्फ्यू में ऊधमसिंह नगर की सड़कों पर सन्नाटा
क‌र्फ्यू में ऊधमसिंह नगर की सड़कों पर सन्नाटा

जाटी, ऊधमसिंह नगर : रुद्रपुर में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए घोषित लाकडाउन में लोग रविवार को घरों में ही 'लॉक' रहे। इस दौरान सड़कों पर सन्नाटा रहा। मार्केट में दुकानों के शटर भी डाउन रहे। अलबत्ता एंबुलेंस समेत जरूरी सेवाओं के मद्देनजर वाहनों की आवाजाही में छूट रही। बेवजह घूम रहे लोगों को पुलिस और पीएसी के जवानों ने चेतावनी देते हुए खदेड़ा। 100 वाहन चालक और राहगीरों का पुलिस एक्ट में चालान काटा।

दूसरे चरण में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऊधमसिंहनगर में लगातार कई नए मामले सामने आ चुके हैं। जिससे कई लोगों की मौत हो गई है। इसे देखते हुए शासन ने शुक्रवार रात साढ़े दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट क‌र्फ्यू घोषित किया था। इसके बाद शनिवार रात नौ से सुबह पांच बजे तक कर दिया। रविवार को पूर्ण लाकडाउन घोषित किया। पुलिस ने डीडी चौक, इंदिरा चौक के साथ ही काशीपुर रोड, किच्छा रोड, रामपुर रोड और नैनीताल हाईवे पर गश्त की। गली मोहल्लों में रही आवाजाही

रुद्रपुर और ट्रांजिट कैंप के गले मोहल्लों में लोगों की आवाजाही रही। कुछ दुकानें भी खुली रही और लोग घरों के बाहर आकर एक-दूसरे से बात करते नजर आए। अलबत्ता जब पुलिस आई तो नजारा बदल गया। लोग घरों के अंदर चले गए। दुकानों के शटर भी धड़ाधड़ बंद होते चले गए।

दूसरी ओर, सड़कों पर वाहन नहीं मिलने पर कई लोग पैदल आते-जाते नजर आए। इन्हें कुछ बाइक सवार युवक पानी की बोतलें बांटते नजर आए। ड्यूटी में मुस्तैद पुलिस कर्मियों को भी युवकों ने पानी पिलाया। कोतवाली में बेवजह आवाजाही पर रोक

कोतवाली में बेवजह आवाजाही करने वालों पर रोक लगा दी गई है। कोतवाली गेट बंद कर पीआरडी जवान तैनात कर दिए गए हैं। कोतवाल एनएन पंत ने बताया कि गेट पर सैनिटाइजर, पानी और साबुन की व्यवस्था की गई है। खुला रहा होटल, होती रही बुकिग

रुद्रपुर : जागरण टीम की पड़ताल में गांधी पार्क के सामने एक होटल खुला नजर आया। एक युवक एवं युवती होटल में जाते दिखे। मौके पर पड़ताल की गई तो बरेली निवासी युवक एवं युवती को कमरा तत्काल अलॉट कर दिया गया। होटल स्वामी ने शासन की ओर से जारी एसओपी में होटल बंद नहीं होने का हवाला दिया। इधर, एडीएम उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि होटल-रेस्टारेंट समेत सभी प्रतिष्ठान बंद रखने के निर्देश हैं। सिर्फ अति आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी को छूट दी गई है। ------ सितारगंज में भी सुनसानी सितारगंज : शनिवार नाइट क‌र्फ्यू की वजह से रात नौ बजे से बंद हुए बाजार रविवार को भी लॉकडाउन होने की वजह से पूर्ण तरह से बंद रहे। इस बीच नगर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। मेडिकल समेत जरूरी सेवाएं जारी रहीं। नवरात्र व रमजान में व्रतियों और रोजेदारों को फल व डेयरी की सेवाएं बंद होने से परेशानी रही।

----------- खटीमा : क्षेत्र के चकरपुर, झनकट, आलावृद्घि, बिचपुरी, नौगवांनाथ, दियूरी, बिरिया, मझोला, प्रतापपुर आदि गांवों में कोविड क‌र्फ्यू का व्यापक असर देखने को मिला। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में सब्जी, मेडिकल को छोड़कर सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रही। इक्का-दुक्का वाहन सड़क से गुजरे भी तो पुलिस कर्मियों ने रोक लिया। बीमार व्यक्ति को ही अस्पताल जाने की अनुमति दी गई। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम निर्मला बिष्ट, सीओ मनोज ठाकुर एवं प्रभारी कोतवाल लक्ष्मण सिंह जगवाण पूरे दिन सड़कों पर घूमकर जायजा लेते रहे।

chat bot
आपका साथी