पांच राशन विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस

डीएसओ के निरीक्षण में सस्ता गल्ला सरकारी राशन विक्रेताओं की पांच दुकानें बंद पाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 05:46 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 05:46 PM (IST)
पांच राशन विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस
पांच राशन विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : डीएसओ के निरीक्षण में सस्ता गल्ला सरकारी राशन विक्रेताओं की पांच दुकानें बंद पाई गई। उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उचित कारण नहीं मिलने पर राशन की दुकानों को निरस्त किया जा सकता है।

जिला मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में राशन वितरण की शिकायतें मिलने के बाद जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्या ने बुधवार को निरीक्षण अभियान चलाया। उन्होंने शिकायत वाली एक दर्जन दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान पांच दुकानें बंद मिली। डीएसओ ने बताया कि बिना कोई कारण बताए सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने दुकानें बंद की हैं। इस कारण स्थानीय लोगों को कई तरह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। डीएसओ ने बताया कि रंपुरा क्षेत्र में डालचंद पाल, सतीश आर्या व सलीम अहमद की दुकान निरीक्षण के दौरान बंद मिली। नारायणपुर के अशोक व बगवाड़ा की एक दुकान बंद पाई गई। इसके बाद इन दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दुकानों के खुलने-बंद होने व राशन बिक्री के लिए नियम बनाए गए हैं। इनका पूरी तरह से पालन करना सभी विक्रेताओं के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी विक्रेता नियमों को दरकिनार करने की कोशिश करता है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। कोटा निरस्त भी किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी