क‌र्फ्यू के दौरान बाजपुर में शराब व 10 बियर मिलने पर दुकानदार पर मुकदमा

बाजपुर में कोविड क‌र्फ्यू के दौरान गश्त कर रही पुलिस ने एक अंग्रेजी शराब की दुकान के स्वामी पर दर्ज किया केस।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 05:33 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 05:33 PM (IST)
क‌र्फ्यू के दौरान बाजपुर में शराब व 10 बियर मिलने पर दुकानदार पर मुकदमा
क‌र्फ्यू के दौरान बाजपुर में शराब व 10 बियर मिलने पर दुकानदार पर मुकदमा

संवाद सहयोगी, बाजपुर : कोविड क‌र्फ्यू के दौरान गश्त कर रही पुलिस ने एक अंग्रेजी शराब की दुकान के बाहर से विभिन्न ब्रांडों की सात बोतल शराब व नामी कंपनी की 10 कैन बियर बरामद की हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपित वाइन शॉप स्वामी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली में तैनात एसआई जनार्दन भट्ट कोविड-19 वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लागू कोविड क‌र्फ्यू का पालन करवाने के लिए गश्त पर थे। इसी बीच मुख्यमार्ग पर एक पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचे तो अंग्रेजी शराब की दुकान में लगे छोटे शटर से एक व्यक्ति अपने कंधे में एक सफेद कट्टा रखकर बाहर को आता दिखाई दिया, जोकि पुलिस को आता देख सकपका गया और कट्टे को नीचे रखकर भाग गया व शटर बंद कर दिया। शक होने पर कट्टे को खोलकर देखा तो उसके अंदर अंग्रेजी शराब की व बियर बरामद हुई हैं। कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा संपूर्ण राज्य एवं जनपद में शराब की दुकानों को पूर्ण रूप से बंद करने के लिए निर्देशित किया गया है, परंतु ठेके के सेल्समेन द्वारा नियमों का उल्लंघन कर शराब की बिक्री की जा रही थी। पुलिस ने बरामद शराब को कब्जे में ले लिया है। वहीं इस मामले में कोतवाली पुलिस ने धारा 188, 269, 270 आईपीसी व 51 (ख) आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी