सब्जी मंडी में कोविड 19 का पालन कर खुलेंगी दुकान

रुद्रपुर में सब्जी मंडी में शारीरिक दूरी के उल्लंघन की शिकायत के बाद पुलिस सख्त हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 12:09 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 12:09 AM (IST)
सब्जी मंडी में कोविड 19 का पालन कर खुलेंगी दुकान
सब्जी मंडी में कोविड 19 का पालन कर खुलेंगी दुकान

जासं, रुद्रपुर : सब्जी मंडी में शारीरिक दूरी के उल्लंघन की शिकायत के बाद पुलिस सख्त हो गई है। सीओ सिटी ने सब्जी मंडी पहुंचकर व्यापारियों से वार्ता कर कोविड 19 नियमों के तहत दुकान खोलने की अपील की। डीडी चौक और इंदिरा चौक के बीच स्थित सब्जी मंडी दोपहर 12 बजे तक खुली रहती हैं। इस बीच सब्जी मंडी में लोगों की खूब भीड़ रह रही है, जिससे कोरोना संक्रमण की संभावना बनी है। बुधवार को सीओ सिटी अमित कुमार और कोतवाल एनएन पंत सब्जी मंडी पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सब्जी मंडी के व्यापारियों से वार्ता कर शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की। साथ ही व्यापारियों से वार्ता के बाद सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि सब्जी मंडी में चार लाइन है। प्रत्येक दिन दो लाइन की सब्जी बाजार खुलेगी। इसमें गुरुवार को पहली और तीसरी लाइन की सब्जी की दुकान खुलेगी। शुक्रवार को दूसरे और चौथे लाइन की। इसी तरह से दुकानें अग्रिम आदेश तक खुली रहेंगी। कोविड क‌र्फ्यू में दुकानें खोलना दो को पड़ा भारी

संस, खटीमा : कोविड क‌र्फ्यू के दौरान दुकानें खोलना दो व्यापारियों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने उनके खिलाफ आपदा, महामारी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कंजाबाग चौराहे के समीप दो दुकानदारों के द्वारा कोविड क‌र्फ्यूका उल्लंघन कर कारोबार किया जा रहा था। आपदा प्रबंधन व महामारी के नियमों का पालन भी नहीं किया गया। इस मामले में पुलिस ने उमरुखुर्द इस्लामनगर के शान मोहम्मद व मो.राशिद के विरुद्घ धारा 188, 269, 270 आइपीसी व 03 महामारी व 51 ख आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। एसएसआइ लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करते दो दुकानदारों के विरुद्घ कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी