बसंत गार्डन में दुकान के विवाद ने पकड़ा तूल, रंगदारी का मुकदमा

किच्छा में बसंत गार्डन स्थित विवादित दुकान के मामले ने तूल पकड़ लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:13 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:13 PM (IST)
बसंत गार्डन में दुकान के विवाद ने पकड़ा तूल, रंगदारी का मुकदमा
बसंत गार्डन में दुकान के विवाद ने पकड़ा तूल, रंगदारी का मुकदमा

जागरण संवाददाता, किच्छा : बसंत गार्डन स्थित विवादित दुकान के मामले ने तूल पकड़ लिया है। उद्यमियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाने वाले के खिलाफ तीस लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने का मुकदमा दर्ज करवाया है।

बसंत गार्डन में कॉलोनाइजर के साथ विवादित दुकान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। नौ सितंबर को पुलिस ने भजन सिंह की शिकायत पर न्यायालय के आदेश बाद कांग्रेस प्रदेश महामंत्री पुष्कर राज जैन पुत्र अमर नाथ जैन निवासी शिमला पिस्तौर, प्रह्लाद कुमार पुत्र लालचंद्र, मदन मोहन पुत्र निहाल चंद्र, निवासीगण मैदा मिल शिमला पिस्तौर रुद्रपुर, ओमप्रकाश तनेजा निवासी बसंत गार्डन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था। शुक्रवार रात पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश महामंत्री पुष्कर राज जैन की तहरीर पर भजन सिंह पुत्र नानक सिंह व उसके पुत्र जसप्रीत सिंह निवासी बसंत गार्डन कॉलोनी किशनपुर किच्छा के खिलाफ तीस लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। तहरीर में पुष्कर जैन ने कहा 17 सितंबर को दोपहर एक बजे जब वह बसंत गार्डन कॉलोनी के मंदिर में गया तो वहां भजन सिंह ने उसे रोक कर तीस लाख रुपये न दिए जाने पर जाने से मारने की धमकी दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

........

धोखाधड़ी का दर्ज कराया था केस

भजन सिंह ने दुकान के विवाद को लेकर पहले भी धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया था। उसकी पंचायत के दौरान ही रसीद पंचायत को सौंपी गई थी। जिसे हड़पने पर दूसरा मुकदमा उसके द्वारा नौ सितंबर को दर्ज करवाया गया था। दूसरे पक्ष द्वारा रंगदारी का मुकदमा लिखाया गया।

chat bot
आपका साथी