दौड़ में अजरा तो लंबी कूद में शगुन ने मारी बाजी

रुद्रपुर स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में 26 जनवरी पर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का किया आयोजन।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 05:08 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 05:08 PM (IST)
दौड़ में अजरा तो लंबी कूद में शगुन ने मारी बाजी
दौड़ में अजरा तो लंबी कूद में शगुन ने मारी बाजी

जासं, रुद्रपुर : स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में 26 जनवरी के मौके पर बालक एवं बालिका वर्ग के लिए एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं हुईं। इसमें बालिका वर्ग में पंद्रह सौ मीटर दौड़ में अजरा बी पाशा ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि लंबी कूद में शगुन ने सबसे लंबी छलांग लगाकर पहले स्थान पर रहीं। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

खेल विभाग की ओर से स्टेडियम में आयोजित अंडर-20 बालक-बालिका वर्ग की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों से करीब 170 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि अर्जुन सिंह भूतपूर्व सैनिक व एथलेटिक्स खिलाड़ी ने किया। 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में भूपेंद्र सिंह प्रथम, बिट्टू लाल द्वितीय, सौरभ तृतीय, 400 मीटर में प्रीत गिल प्रथम, रिकू सिंह द्वितीय, हिमांशु पाल तृतीय, 800 मीटर में साहिल प्रथम, अजय कुमार द्वितीय, हरमीत राजपूत तृतीय, 1500 मीटर में नीरज नेगी प्रथम, विशाल सिंह द्वितीय, हिमांशु पाल तृतीय, गोला फेंक में विशाल सिंह प्रथम, रोशन सिंह रावत द्वितीय, राहुल मेहरा तृतीय, लंबी कूद में राकेश मंडल प्रथम, सौरभ द्वितीय, अंकित बिष्ट तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में जसकिरण कौर प्रथम, शगुन सिंह द्वितीय, वंशिका तृतीय, 400 मीटर में जसकिरण प्रथम, निवेदित द्वितीय, गगनदीप कौर तृतीय, 800 मीटर में अजरा बी पाशा प्रथम, सोनिया द्वितीय, विशाखा तृतीय, 1500 मीटर में अजरा बी पाशा प्रथम, सोनी द्वितीय जिया चौहान तृतीय, गोला फेंक में मानसी प्रथम, अजरा द्वितीय व निवेदिता तृतीय, लंबी कूद में शगुन प्रथम, अंजुम द्वितीय एवं जुगनदीप तृतीय स्थान पर रहीं। सभी विजेताओं को जिला क्रीड़ा अधिकारी रसिका सिद्दीकी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर हरीश राम, रघुवीर सिंह, सुरेश बिष्ट, सुधाकर, सुधा जोशी, नितीश, धीरज जोशी, कैलाश सिंह, अनिल, महेंद्र, चंपा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी