वसूली लक्ष्य पूरा न होने से एसडीएम खफा

जासं रुद्रपुर बीते तीन माह से राजस्व वसूली का लक्ष्य तहसील का पूरा नहीं हो पा रहा है। लक्ष्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 12:01 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:12 AM (IST)
वसूली लक्ष्य पूरा न होने से एसडीएम खफा
वसूली लक्ष्य पूरा न होने से एसडीएम खफा

जासं, रुद्रपुर : बीते तीन माह से राजस्व वसूली का लक्ष्य तहसील का पूरा नहीं हो पा रहा है। लक्ष्य पूरा न होने पर जुलाई का संग्रह अमीनों का वेतन भी रोका गया था। इसके बाद भी लक्ष्य को पूरा करने को लेकर संग्रह अमीन सकारात्मक प्रयास नहीं कर पा रहे। इससे एसडीएम खफा हैं। करीब 20 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व वसूली लक्ष्य को पूरा करने के लिए 10 संग्रह अमीन हैं। उनकी तरफ से लगातार प्रयास के बाद भी यह लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा। अगस्त में एसडीएम सदर मुक्ता मिश्रा ने जुलाई का वेतन रोकने के निर्देश दिए थे। इस बीच अगस्त में जब वह अवकाश पर चली गई तो चार्ज पर आए किच्छा एसडीएम ने अगस्त का वेतन तो निकाल दिया। एसडीएम मिश्रा का कहना था कि वसूली लक्ष्य को लेकर वह गंभीर हैं। कमिश्नर ने भी समीक्षा बैठक में कम वसूली को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। वहीं उनके दौरे में एडीएम व एसडीएम को चेतावनी का सामना करना पड़ा था।

chat bot
आपका साथी