स्क्रैप कारोबारी ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लगाया धमकाने का आरोप

सितारगंज में स्क्रैप कारोबारी ने सिडकुल के एक फैक्ट्री प्रबंधन पर धमकाने का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 07:06 PM (IST)
स्क्रैप कारोबारी ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लगाया धमकाने का आरोप
स्क्रैप कारोबारी ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लगाया धमकाने का आरोप

जागरण संवाददाता, सितारगंज : स्क्रैप कारोबारी ने सिडकुल के एक फैक्ट्री प्रबंधन पर धमकाने का आरोप लगाया है। साथ ही पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

हरि ओम ट्रेडिग कंपनी के मालिक सुनील यादव ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सिडकुल की एक फैक्ट्री में उसका स्क्रैप उठान किए जाने का टेंडर हुआ था, जिसकी अवधि 17 अप्रैल 2022 तक की है। कंपनी में करीब 10 लाख रुपये की जमानत राशि के साथ ही उसके पांच लाख रुपये बकाया है। आरोप है कि कंपनी के प्रबंधन करीब दो माह से उसे स्क्रैप उठान नहीं करने दे रहे हैं। दो मार्च, 2021 को फैक्ट्री किसी और से स्क्रैप उठान करवा रही है। आरोपितों ने इस बीच उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। टेंडर की अवधि तक कंपनी की ओर से दूसरे स्क्रैप कारोबारी को माल बेचे जाने से रोकने की मांग की है। कुछ माह पूर्व कंपनी के आपरेशन हेड बृजेश पांडे पर नकाबपोश बदमाशों ने सिडकुल परिसर में हमला कर दिया था। वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बदमाशों ने उनकी कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी थी। इस प्रकरण के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया था, लेकिन आज तक पुलिस के हाथ उन नकाबपोश अज्ञात बदमाशों तक नहीं पहुंच सकी। कंपनी के ऑपरेशन हेड बृजेश पांडे ने कहा कि स्क्रैप खरीदारी के मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है। यह सारी प्रक्रिया कंपनी मैनेजमेंट की देखरेख में किया जाता है। सिडकुल चौकी प्रभारी चंदन बिष्ट ने बताया कि स्क्रैप कारोबारी के फार्म को कंपनी ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है।

chat bot
आपका साथी