एकता दिवस के रूप में मनाई सरदार पटेल की जयंती

खटीमा में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता के रूप में मनायी गयी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:33 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:33 PM (IST)
एकता दिवस के रूप में मनाई सरदार पटेल की जयंती
एकता दिवस के रूप में मनाई सरदार पटेल की जयंती

संस, खटीमा : सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता के रूप में मनायी गयी। इस दौरान सरकारी एवं अ‌र्द्धसरकारी कार्यालयों में देश की एकता, अखंडता को अक्षुण रखने की शपथ ली गई।

तहसील परिसर में एसडीम निर्मला बिष्ट, तहसीलदार युसूफ अली ने सरदार बल्लभ पटेल के चित्र का अनावरण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। एसडीएम ने सभी को राष्ट्रीय एकता बनाए रखने की शपथ दिलाई। कोतवाली में सीओ मनोज कुमार ने पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई। इस मौके पर कोतवाल संजय पाठक, एसएसआइ भुवन जोशी, अरविंद बहुगुणा, होशियार सिंह, बबीता टम्टा, लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद थे। नगरपालिका, विकास खंड कार्यालय, बीआरसी कार्यालय में भी लौह पुरुष की जयंती मनाने के साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई। 57वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भी सरदार पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई। द्वितीय कमान अधिकारी बृजपाल नेगी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान जवानों को देश की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। इस मौके पर उप कमांडेंट सुविंदर अंबावत, उप कमांडेंट करडे राजश्री मौजूद थे। इधर डायनेस्टी गुरुकुल विद्यालय छिनकी फार्म में प्रबंध निदेशक धीरेंद्र भटं्ट, प्रधानाचार्य अंजू भट्ट व प्रशासनिक अधिकारी मनीष ने राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।

chat bot
आपका साथी