कार्यो में लापरवाही पर दो अफसरों का रोका वेतन

अपर आयुक्त/ सदस्य सचिव ग्राम्य विकास ने विकास कार्य में लापरवाही बरतने पर रुद्रपुर के दो अधिकारियों का वेतन रोका।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 11:33 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 11:33 PM (IST)
कार्यो में लापरवाही पर दो अफसरों का रोका वेतन
कार्यो में लापरवाही पर दो अफसरों का रोका वेतन

जासं, रुद्रपुर : अपर आयुक्त/ सदस्य सचिव, ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग, उत्तराखंड, पौड़ी रोशन लाल ने जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान विकास भवन सभागार में ग्राम्य विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह जिन ब्लॉक का भ्रमण किया है तो बेहतर पाया गया। खंड विकास अधिकारियों ने सराहनीय कार्य किया है। इस दौरान सीडीओ ने विकास कार्यों में लापरवाही बरतने पर दो अधिकारियों के वेतन रोकने के डीडीओ को निर्देश दिए।

अपर आयुक्त रोशन लाल ने शुक्रवार को विकास भवन में समीक्षा के दौरान कहा कि प्रत्येक ब्लॉक अपने कार्य फरवरी तक शत-प्रतिशत पूर्ण कर लें। सीडीओ के कुशल नेतृत्व में संबंधित बीडीओ कार्यों को समय से पूर्व व पारदर्शिता के साथ पूर्ण करें। इससे योजनाओं का लाभ लोगों को मिल सके। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि विकास कार्यों को शुरू करने से पहले योजना बनाएं। कार्यों को गुणवत्ता के साथ जल्द पूर्ण किया जा सकें। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी को जो दायित्व दिया जाता है, उसे पूरी निष्ठा से पूर्ण करें। मत्स्य पालन से जुडे़ लोगों से समन्वय स्थापित करें, जिससे मत्स्य पालन के क्षेत्र में तेजी लाई जा सके।

इसके अलावा विकास कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी काशीपुर पवन चौहान और ब्लॉक मिशन मैनेजर काशीपुर खीमानंद बुधलाकोटी का वेतन रोकने के लिए जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिए। ब्लॉक स्तर पर जो भी वसूली लंबित है, उसे जल्द पूरा करें। साथ ही पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। विभिन्न कार्यों की फोटो व वीडियो भी बनाना सुनिश्चित करें। कृत्रिम गर्भाधान व चारा आदि की व्यवस्था भी कराई गई। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने पर काशीपुर बीडीओ की सराहना की। उन्होंने विकास खंडवार सीआइएफ, एमसीपी, सीसीएल, समूहों के बचत खातों आदि की समीक्षा की। एमकेएसपी, ग्रोथ सेंटर, सरस विपणन केंद्र, प्रधानमंत्री वन धन योजना, नैनो पैकेजिग युनिट, एनआरएलएम, एफ एस एस ए आई व अन्य रजिस्ट्रेशन से संबंधित आदि की समीक्षा की गई। इस मौके पर परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, बीडीओ जय किशन (प्रशिक्षु आइएएस), मंगल चंद्र जोशी, एनसी नैनवाल, हरीश चंद्र जोशी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी