टेंपो और मैक्स चालकों में बवाल, दोनों लहूलुहान

किच्छा में बहेड़ी में टेंपो सीज करवाने के शक में गुरुवार रात टैंपो व मैक्स चालक भीड़ गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:30 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:30 PM (IST)
टेंपो और मैक्स चालकों में बवाल, दोनों लहूलुहान
टेंपो और मैक्स चालकों में बवाल, दोनों लहूलुहान

जागरण संवाददाता, किच्छा : बहेड़ी में टेंपो सीज करवाने के शक में गुरुवार रात टैंपो व मैक्स चालक भीड़ गए। डीडी चौक पर हुए बवाल में लाठी डंडे निकल आए। टकराव के दौरान वहां खड़ी मैक्स के शीशे भी टूट गए और दोनों चालक घायल हो गए। पुलिस ने टेंपो व मैक्स चालक के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई कर जुर्माना वसूला।

बीते दिनों बहेड़ी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश में किच्छा के टेंपो सीज हो गए थे। उन्हें बंद करवाने को लेकर बहेड़ी व किच्छा के बीच चलने वाले मैक्स चालकों पर शक था। गुरुवार देर रात टेंपो चालक ने मैक्स चालक को घेर कर हमला कर दिया। इस दौरान लड़ते हुए वह वहां खड़ी एक मैक्स के पास पहुंच गए और टकराव में उनके हाथ मैक्स के शीशे से टकराने पर उनके हाथ फट गए। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स ने वहां पहुंच हलका बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया। पुलिस ने हंगामा करने वाले दोनों चोटिल चालक फैजान इकबाल पुत्र इकबाल निवासी बोरिग गली किच्छा व यशपाल गंगवार पुत्र नकुला निवासी सैदपुर शेरगढ़ जनपद बरेली उत्तर प्रदेश को पकड़ उनका मेडिकल करवाया। वहीं जिसकी जीप का शीशा टूटा था वह चालक भी पुलिस के जाते ही अपनी जीप लेकर फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने कहा जीप चालक द्वारा तहरीर देने पर कार्रवाई की जाएगी।

........

वाहन हटाने को कहा तो भड़का सभासद

हंगामे के दौरान डीडी चौक पर भाजपा सभासद भी अपने वाहन से वहां पहुंच भीड़ देखकर रुक गए। पुलिस ने जब उनको वाहन आगे बढ़ाने को कहा तो पुलिस से उसकी नोकझोंक हो गई। सभासद अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंच गए। बाद में प्रभारी निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह द्वारा समझाने पर मामले का पटाक्षेप हो गया।

chat bot
आपका साथी