घटिया सामग्री प्रयोग होने पर रुकवाया सड़क निर्माण

लोहियाहेड मार्ग निर्माण में घटिया सामग्री प्रयुक्त किए जाने से ग्रामीण भड़क उठे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 06:36 PM (IST)
घटिया सामग्री प्रयोग होने पर रुकवाया सड़क निर्माण
घटिया सामग्री प्रयोग होने पर रुकवाया सड़क निर्माण

संवाद सहयोगी, खटीमा : लोहियाहेड मार्ग निर्माण में घटिया सामग्री प्रयुक्त किए जाने से ग्रामीण भड़क उठे। इसके विरोध में उन्होंने प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए निर्माण कार्य को रूकवा दिया।

राष्ट्रीय राजमार्ग से लोहियाहेड को जाने वाले मार्ग का पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है। मार्ग की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए गो रक्षा प्रमुख रंदीप पोखरिया के नेतृत्व में अमाऊं के ग्रामीण मार्ग पर एकत्र हुए। जहां उन्होंने निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए इसका विरोध किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार सड़क में लगी पुरानी डामर को उखाड़कर पत्थर के साथ मिलाकार वहीं डाला जा रहा है। रोड की पटरी से लगे जंगल से मिट्टी खोदकर इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे जंगल में बडे़-बडे़ गड्डे हो गए। इससे बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या पैदा हो जाएगी। विरोध व काम बंद की सूचना पर लोहियाहेड पावर प्लांट ईई गोपाल बोरा मौके पर पहुंचे। उन्होंने निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। साथ ही ठेकेदार को निर्माण में मानकों एवं गुणवत्तायुक्त सामग्री का इस्तेमाल करने की हिदायत दी। लोगों को आश्वस्त किया किया कि निर्माण में अनियमितता मिली तो कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष मोहनी पोखरिया, बजरंग दल के प्रदेश महामंत्री सुरेश कुशवाहा, मनहोर पोखरिया, श्याम बाबू, हरीश रुमाल, राहुल बिष्ट, कौशल ऐरी, गोविंद खोलिया, गोपाल, शेरी, पुष्कर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी