जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना जनप्रतिनिधियों का दायित्व

बाजपुर में पंचायतीराज विभाग के तत्वावधान में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों के दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:09 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:09 PM (IST)
जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना जनप्रतिनिधियों का दायित्व
जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना जनप्रतिनिधियों का दायित्व

संवाद सहयोगी, बाजपुर : पंचायतीराज विभाग के तत्वावधान में आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों के दो दिवसीय अभिमुखीकरण/प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बीडीसी सदस्यों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।

रविवार को खंडविकास कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए च्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख जोराबर सिंह भुल्लर ने कहा कि सरकार की योजनाएं लोगों तक पहुंचे, इसके लिए जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों का दायित्व बनता है कि वह इस जिम्मेदारी को पूरी सक्रियता के साथ निभाएं। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं बनाई हैं। ग्रामीणों को उन योजनाओं की जानकारी कराना हमारी जिम्मेदारी है। जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचने पर ही शासकीय मंशा पूरी हो पाएगी। ऐसे में शिद्दत के साथ काम पर जुट जाएं। उन्होंने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राप्त जानकारी के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र की जनता को लाभांवित करने की बात कही। इस दौरान कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा.पंकज माथुर ने वर्तमान समय में फैल रही वैश्विक महामारी कोविड-19 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बचाव के लिए जारी जरूरी नियमों का पालन करने की बात कही। इसके अलावा खंड विकास अधिकारी मंगल चंद्र जोशी ने मनरेगा के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) ललित सिंह ग्वाल, ग्राम पंचायत अधिकारी जसवीर सिंह, सुनील सागर, सुरेश चंद्र पंत, चंद्र सिंह चुफाल, मिलन कुमार, बीडीसी सदस्य सुरेश सैनी, प्रदीप सागर, वसीम अहमद, नाजिम अली, सुनील राणा, राकेश दिवाकर, कर्म सिंह, कमल सक्सेना, बबीता कोरंगा, तबस्सुम, परमिदर कौर, गुरमीत कौर, अनुराधा, साइन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी