रेडरोज इंटर कॉलेज दिनेशपुर ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

बाजपुर में जीईटी में इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल रेडरोज इंटर की टीम ने जीता।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 11:43 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 11:43 PM (IST)
रेडरोज इंटर कॉलेज दिनेशपुर ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट
रेडरोज इंटर कॉलेज दिनेशपुर ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट

संवाद सहयोगी, बाजपुर : जीईटी में इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल रेडरोज इंटर कॉलेज दिनेशपुर की टीम ने जीत लिया है। रेंहटा कॉलेज की टीम को पराजित कर ट्रॉफी व नकद पुरस्कार प्राप्त किया।

जीईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन दोराहा बाजपुर के खेल मैदान में आयोजित टूर्नामेंट में जनपद की 10 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। गुरुवार को फाइनल मुकाबला राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेंहटा व रेडरोज क्रिकेटर्स दिनेशपुर की टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतने के बाद रेंहटा के कप्तान हनी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 138 रन बनाए। हनी ने सर्वाधिक 35 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेडरोज की टीम ने 15वें ओवर में 139 रन बना कर मैच जीत लिया। राजा ने छक्कों व चौकों की मदद से सर्वाधिक 53 रन बनाए। ऐसे में राजा को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया।

विजेता टीम को कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और इंस्टीट्यूट के चेयरमैन हरमिदर सिंह ढिल्लन ने ट्रॉफी के साथ सात हजार रुपये जबकि उपविजेता टीम को 3500 रुपये इनामी राशि देकर सम्मानित किया। आर्य ने बताया कि इस बार यह आयोजन कोविड-19 की वजह से जनपद स्तरीय है, अगली बार राज्य स्तरीय होगा। इस दौरान पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरेंद्र सिंह लाडी, जीईटी के प्रधानाचार्य डा. धीरज गुणवंत, केलाखेड़ा नगर पंचायत के चेयरमैन हामिद हुसैन, ब्लॉक प्रमुख पति राजकुमार, कार्यक्रम संयोजक नीरज सिंह लटवाल, कामरान खान, शराफत उल्ला खां, नवदीप सिंह कंग, सरताज औलख, बलजीत सिंह, परमिदर सिंह, राजपाल, अभिषेक पराशर, विनोद शर्मा, विवेक यादव, लवजीत सिंह, ऋषभ वर्मा, अंकित भट्ट, नीरज, एन.कौर, रेनू, ललित, मैत्री शर्मा, पलविदर कौर, कुलदीप राजपूत, ज्योति आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी