एसएमआइ का वेतन रोकने की संस्तुति

संवाद सहयोगी खटीमा धान की तौल सुचारु न होने से काश्तकार भड़क उठे हैं। उन्होंने इसकी ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 09:50 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 09:50 PM (IST)
एसएमआइ का वेतन रोकने की संस्तुति
एसएमआइ का वेतन रोकने की संस्तुति

संवाद सहयोगी, खटीमा: धान की तौल सुचारु न होने से काश्तकार भड़क उठे हैं। उन्होंने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी निर्मला बिष्ट से की। वरिष्ठ विपणन अधिकारी की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जताई। इस पर एसडीएम ने एसएमआइ के खिलाफ कार्रवाई एवं इस माह का वेतन रोके जाने की संस्तुति की है।

एसडीएम बिष्ट गुरुवार को मंडी समिति स्थित धान क्रय केंद्र के निरीक्षण को पहुंची। इस दौरान काश्तकारों ने उनके समक्ष इस बात को लेकर नाराजगी जताई कि उनकी उपज की सुचारु रूप से खरीद नहीं की जा रही है। मौके पर मौजूद काश्तकारों व राइस मिलर्स का आरोप था कि एसएमआई की कार्यप्रणाली ठीक नहीं है। चालान नहीं काटे जाने की वजह से नियमित रूप से उपज का उठान नहीं हो पा रहा है। इससे नाराज एसडीएम ने एसएमआइ के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही उनके एक माह का वेतन रोके जाने की संस्तुति की। एसडीएम ने दो टूक कहा कि धान खरीद में काश्तकारों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। धान खरीद में किसानों को किसी प्रकार से परेशान न किए जाने की हिदायत पहले ही दी जा चुकी थी। प्रशासन पूरी तरह खरीद सुचारु कराने को प्रयासरत है। इस मौके पर प्रीतपाल सिंह, हरभजन सिंह, मंदीप सिंह, अमृतपाल सिंह, जरनैल सिंह, हरजीत सिंह के अलावा राइस मिलर हरप्रीत सिंह, ईश्वर बंसल, योगेश गर्ग, पवन अरोड़ा, अनिल बत्रा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी