एक दिन में 40 हजार क्विटल गेहूं का हुआ उठान

रुद्रपुर में मौसम खराब होने के बाद विभिन्न केंद्रों पर क्रय की गई गेहूं केंद्र प्रभारियों के लिए मुसीबत बन रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 07:08 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 07:08 PM (IST)
एक दिन में 40 हजार क्विटल गेहूं का हुआ उठान
एक दिन में 40 हजार क्विटल गेहूं का हुआ उठान

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : मौसम खराब होने के बाद विभिन्न केंद्रों पर क्रय की गई गेहूं केंद्र प्रभारियों के लिए मुसीबत बन रही है। बारिश और बादल के बीच गेहूं की सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम न होने से बुधवार को विभाग ने उठान में फुर्ती दिखाई है। करीब 40 हजार क्विटल गेहूं क्रय केंद्रों से वेयर हाउस में भिजवाया गया। शेष अगले दिन भेजा जाएगा।

कुमाऊं में एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू हुई थी। साढ़े 18 लाख क्विटल का लक्ष्य रखा गया है। ऊधमसिंह नगर में 159 क्रय केंद्र अब तक चार लाख क्विटल से अधिक की खरीद कर चुके हैं। खाद्य विभाग की ओर से खरीद हुई गेहूं को वेयर हाउस पहुंचाया जा चुका है, जबकि सहकारिता एवं यूसीएफ की एक लाख 16 हजार 210 क्विटल गेहूं का उठान न होने से खाद्य नियंत्रक ने निर्देश दिए थे। बुधवार को राम नवमी के दिन अवकाश होने से खरीद नहीं हुई। उप निबंधक नीरज बेलवाल ने बताया कि सभी ट्रांसपोर्टर से वार्ता कर बुधवार को अतिरिक्त ट्रकों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए, जिसके बाद सभी केंद्रों पर पड़े गेहूं करीब 40 हजार क्विटल का उठान कराया गया। वेयर हाउस पहले ही खुलवा दिया गया। देर शाम तक उठान कराया गया है। शेष गुरुवार तक करा लिया जाएगा। बताया कि मंगलवार तक तीन लाख तीन हजार 547 लाख क्विटल की खरीद हुई है। गुरुवार से फिर से खरीद प्रारंभ होगा। किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। खरीद पूरी होने के बाद ही क्रय केंद्र बंद किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी