बरसे मेघ, डूबी सड़कें

सोमवार की अलसुबह जिले में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश से मौसम खुशगवार हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 07:27 PM (IST)
बरसे मेघ, डूबी सड़कें
बरसे मेघ, डूबी सड़कें

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : सोमवार की अलसुबह जिले में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। इससे शहर की कई सड़कें जलमग्न हो गई। मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा और धूप निकलेगी।

पंत विवि के मौसम विज्ञानी डॉ. राजकुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात व सोमवार सुबह जिले में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। इससे अधिकतम तापमान गिरकर 29.5 पर पहुंच गया। बारिश से ट्रांजिट कैंप, बस स्टेशन के आस-पास व आवास विकास, रविद्र नगर, सिडकुल ढाल की तरफ सड़कों पर पानी भर गया। हालांकि कुछ घंटे बाद ही पानी की निकासी सुचारू रूप से हो गई। पूर्व में नगर निगम की तरफ से नाला सफाई कराए जाने के बाद जलभराव की स्थिति सुधरी है। जहां सड़कों की स्थिति खराब है वहीं पर जलभराव हो रहा है।

...........

सब्जी व फल उत्पादकों के लिए लाभकारी

जिला उद्यान अधिकारी हरिश्चंद्र तिवारी ने बताया कि इस बारिश से भिडी, लौकी, कद्दू सहित दूसरी सब्जियों, आम व लीची को लाभ होगा। किसानों को भीषण गर्मी के चलते पानी देने की आवश्यकता पड़ने वाली थी जो पूरी हो गई। इससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं है।

chat bot
आपका साथी