डासना शिव मंदिर के महंत को उपलब्ध कराओ जेड प्लस सुरक्षा

हिंदू संगठनों ने की डासना उप्र स्थित शिव मंदिर के महंत स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज की सुरक्षा की मांग।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 05:47 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 05:47 PM (IST)
डासना शिव मंदिर के महंत को उपलब्ध कराओ जेड प्लस सुरक्षा
डासना शिव मंदिर के महंत को उपलब्ध कराओ जेड प्लस सुरक्षा

संवाद सहयोगी, बाजपुर : डासना उप्र स्थित शिव मंदिर के महंत स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया करवाए जाने की मांग को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया है।

मंगलवार को काफी संख्या में कार्यकर्ता एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय जा धमके जहां उपजिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन कार्यालय बाबू पवन कुमार को सौंपा गया। उनका कहना था कि गाजियाबाद उप्र के डासना क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर के महंत स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज को पूर्व में कुछ विधर्मियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी। कुछ लोग दोनों समुदायों के लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। जिससे दो समुदायों की आपस में भावनाएं खंडित करने का प्रयास राष्ट्रीय स्तर पर हो रहा है। वहीं संत महापुरुष की जान को खतरा भी उत्पन्न हो गया है। ज्ञापन में स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती महाराज को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया गया है। इस दौरान जोरदार नारेबाजी भी की गई। कहा गया कि संतों की हिफाजत करना सरकार का फर्ज है। समाज और राष्ट्र को दिशा देने वाले महंत, महाराजों की सुरक्षा जनहित के लिहाजा से भी जरूरी हो जाती है। लोगों को भड़काने की कोशिश करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। इस मौके पर भगवंत सिंह मियान, नगराध्यक्ष विनीत मठपाल, गनेश यादव, शिवम यादव, रंजन, रजत, सुनील सैनी, देव दिवाकर, अंकित बाल्मीकि, नीरज श्रीवास्तव, मिथुन विश्वास, पंकज, राहुल, प्रियांशु सक्सेना, आकाश यादव, जगमोहन जोशी, विकास, यश सक्सेना, राहुल सागर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी