पर्वो पर तय रूटों से ही निकलेंगे जुलूस

रुद्रपुर में ईद मिलादुन्नबी और वाल्मीकि जयंती के मद्देनजर शांति और कानून बनाने को अमन कमेटी की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 12:26 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 12:26 AM (IST)
पर्वो पर तय रूटों से ही निकलेंगे जुलूस
पर्वो पर तय रूटों से ही निकलेंगे जुलूस

जागरण टीम, रुद्रपुर: ईद मिलादुन्नबी और वाल्मीकि जयंती के मद्देनजर शांति और कानून बनाए रखने के लिए रविवार को एसडीएम प्रत्युष सिंह और सीओ सिटी अमित कुमार की अगुवाई में अमन कमेटी की बैठक हुई। तय हुआ कि कोविड नियमों का पालन करते हुए 19 अक्टूबर को ईद मिलादुन्नी पर जुलूस और अगले दिन वाल्मीकि जयंती पर भी झांकी के साथ जुलूस निकलेगा। पूर्व निर्धारित रूटों पर ही जुलूस निकलेगा। लोगों ने साफ-सफाई और 24 घंटे पानी और बिजली आपूर्ति की मांग की। इस अवसर पर कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआई सतीश चंद्र, रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी, बिट्टू शर्मा, सोनू खान, रवि चंडालिक, असगर रजा, मुकेश राजौरिया, अमन वैद्य, बाबू खान, डा. शाहिद खान आदि थे। होटल में कोविड नियमों का पालन नहीं, जुर्माना जागरण संवाददाता, रुद्रपुर: देह व्यापार, मानव तस्करी और बाल श्रम के खिलाफ होटल और ढाबों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिग यूनिट ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान आवास विकास स्थित होटल में कोविड नियमों का उल्लंघन मिलने पर टीम ने होटल स्वामी का पांच हजार का चालान कर दिया।

शनिवार रात एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिग यूनिट प्रभारी बसंती आर्य के नेतृत्व में टीम ने मुख्य बाजार, नैनीताल रोड, आवास विकास, काशीपुर बाइपास रोड स्थित होटल और ढाबों में चेकिग की। कुछ अनैतिक नहीं मिला। अलबत्ता आवास विकास स्थित एक होटल में कोविड नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। ऐसे में टीम ने वार्ड 20, जगतपुरा निवासी होटल मालिक जितेंद्र चौहान का धारा 83 (2) पुलिस अधिनियम के तहत पांच हजार रुपये और धारा 19 क (1) कोविड संसोधन विनियमावली 2020 के तहत तीन सौ रुपये का जुर्माना वसूला।

chat bot
आपका साथी