इलाज के नाम पर लिए गए भुगतान की निजी अस्पतालों की जांच हो : शुक्ला

किच्छा में विधायक राजेश शुक्ला ने बुधवार को निजी अस्पतालों में उपचार के लिए भुगतान की जांच की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 May 2021 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 26 May 2021 06:49 PM (IST)
इलाज के नाम पर लिए गए भुगतान की निजी अस्पतालों की जांच हो : शुक्ला
इलाज के नाम पर लिए गए भुगतान की निजी अस्पतालों की जांच हो : शुक्ला

जागरण संवाददाता, किच्छा : विधायक राजेश शुक्ला ने बुधवार को निजी अस्पतालों में उपचार के लिए भुगतान की जांच की मांग की है। उन्होंने देहरादून में चिकित्सा व स्वास्थ्य सचिव को शिकायती पत्र सौंपकर पूरे मामले की जांच करा लूट-खसोट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के तमाम निजी अस्पताल कोरोना महामारी संकट के दौरान अस्पतालों में बेड उपलब्ध कराने, रेमडेसिविर इंजेक्शन दिलवाने सहित इलाज के नाम पर एक-एक मरीज से कई-कई लाख रुपये का बिल वसूल रहे हैं। यही नहीं कुछ जगहों से यह शिकायतें भी मिली हैं कि बिल का भुगतान नहीं करने पर अस्पताल प्रबंधन मरीजों को छुट्टी भी नहीं दे रहा। इसके अतिरिक्त कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों को प्रारंभ में थोड़ा बहुत उपचार देने के बाद जब मरीज की स्थिति गंभीर हो जाती है तो उसे रेफर कर उसे अपने हाल पर मरने के लिए छोड़ देने का काम भी निजी अस्पतालों द्वारा किया गया। रेफर होकर गंभीर अवस्था में सरकारी अस्पताल पहुंचे, मगर वह बचने की स्थिति में नहीं थे। यह निजी अस्पतालों द्वारा अपने यहां मौत का आंकड़ा प्रभावित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से किया गया। उनकी इस हरकत से सरकारी अस्पतालों में कोरोना से मरने वालों का ग्राफ बढ़ गया। इतना ही नहीं गरीब और असहाय लोगों ने जब उपचार के लिए आयुष्मान कार्ड दिया तो उसे मान्य न होना बताया गया। निजी अस्पतालों ने खुद का पैसा बनाने के लालच में मरीजों की जान के साथ खुल कर खिलवाड़ किया है। उनके खिलाफ मजिस्ट्रेट जांच की जानी चाहिए, जिससे कोई निजी अस्पताल इस तरह का षड़यंत्र न रच सके।

chat bot
आपका साथी